Okaya 10 फरवरी को लॉन्च करने वाली है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज होगी ज्यादा, चेक करें कीमत

[ad_1]

हाइलाइट्स

यह ओकाया के पोर्टफोलियो में चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
स्कूटर की कीमत 1,13,999 रुपये एक्स-शोरूम होगी.
स्कूटर में 3.5 kWh ली-आयन LFP बैटरी मिलती है.

Electric Scooter: ओकाया ईवी जल्द भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर शेयर कर दिया है. स्कूटर को Faast F3 नाम दिया गया है और यह 10 फरवरी को लॉन्च होगा. यह ओकाया के पोर्टफोलियो में चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है. स्कूटर 1200 W मोटर के साथ आएगा, जिसकी रेंज 100 किमी से ज्यादा होने की उम्मीद है.

स्कूटर में डुअल बैटरी पैक हैं. इसमें 3.5 kWh ली-आयन LFP बैटरी मिलती है. बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए स्विचेबल तकनीक भी है. अभी तक OKaya Faast F3 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि नया स्कूटर एडवांस फीचर्स से लैस होगा.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती Bike ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बन गई इंडिया की नंबर 1 पसंद, Apache और Pulsar तो हैं बहुत पीछे

जबरदस्त है कंपनी का ये स्कूटर
ओकाया के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F4, Freedum और ClassicIQ हैं. Faast F4 में डुअल 72V 30Ah की  LFP बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसकी राइडिंग रेंज 140-160 किमी के बीच है. बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. चार्जिंग की बात करें तो चार्जिंग टाइम 5 से 6 घंटे का है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स ईको, सिटी और स्पोर्ट्स भी हैं और टॉप स्पीड 60-70 किमी प्रति घंटे के बीच है. कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और सभी एलईडी लाइटिंग हैं. ओकाया फास्ट एफ4 की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

75 हजार में आता हूं कंपनी का दूसरा स्कूटर
कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम है, जिसमें एक सिंगल 48V 30Ah लिथियम बैटरी मिलती है. इसमें 70-75 किमी की राइडिंग रेंज का दावा किया गया है और चार्जिंग का समय 5 से 6 घंटे के बीच है. इसमें कोई राइडिंग मोड नहीं मिलता है, लेकिन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ हैलोजन हेडलैंप है. यह स्लो-स्पीड स्कूटर है. इसलिए टॉप स्पीड 25 kmph है. ओकाया फ्रीडम की कीमत 74,899 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये है एक और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
ClassicIQ में फ्रीडम की तरह बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 48V 30Ah लिथियम बैटरी पैक है जो 60-70 किमी की राइडिंग रेंज का दावा करता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, लेकिन इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ सभी एलईडी लाइटिंग मिलती है. ओकाया क्लासिकआईक्यू की कीमत ₹74,499 (एक्स-शोरूम) है.

Tags: Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Electric Scooter, Electric Vehicles

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *