हाइलाइट्स
मुंबई के खिलाफ राशिद खान ने झटके 4 विकेट.
सूर्यकुमार यादव ने राशिद को दी थी खुली चेतावनी.
नई दिल्ली. आईपीएल का 16वां सीजन प्लेऑफ के करीब पहुंचने के साथ और भी रोमांच से भरा नजर आ रहा है. इस सीजन अभी तक 4 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं. इस लिस्ट में अब मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम भी शामिल हो चुका है. शुरुआती 5 मैच तक स्काई अपनी लय तलाशते नजर आए थे. लेकिन अब वह विरोधी टीमों के लिए कयामत बनकर सामने आ रहे हैं. गुजरात के खिलाफ स्काई ने अपनी शतकीय पारी से विरोधी टीम को अकेले ही तहस-नहस कर दिया.
गुजरात के करामाती खान, राशिद ने अपनी फिरकी से मुंबई के शुरुआती 3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया था. जिसके बाद टीम काफी मुश्किल में नजर आई. राशिद ने इस मैच में 4 अहम बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया और पर्पल कैप के मालिक बन गए. लेकिन करामाती खान का जादू सूर्यकुमार के सामने नहीं चला. बल्कि स्काई ने राशिद के सामने भी शानदार चौके ठोके. इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने राशिद खान को पहले ही 12 मई के लिए चैलेंज कर दिया था.
@surya_14kumar brings up his 4th fifty in his last five innings
Follow the Match: https://t.co/o61rmJX1rD#TATAIPL | #MIvGT pic.twitter.com/xcaFmZbXkX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Rashid khan, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 23:01 IST