फेसबुक और वॉट्सऐप ऐसे नाम हैं, जिन्हें शायद ही कोई न जानता हो. सोशल मीडिया की दुनिया में ये प्लैटफॉर्म ऐसे हैं, जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं. मेटा के CEO, मार्क ज़बरबर्ग के बारे में भी आमतौर पर लोग जानते ही हैं. वैसे तो हम सब अक्सर सुनते हैं कि ज़बरबर्ग ने किसी नए फीचर का ऐलान किया है. लेकिन अब ज़करबर्ग ने एक पोस्ट के ज़रिए बहुत दिलचस्प बात शेयर की है.
ज़करबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने 3D प्रिंटिंग की ड्रेस पोस्ट की है और बताया है कि उन्होंने ड्रेस अपनी बेटी के लिए तैयार की है. इतना ही नहीं, खास बात ये है कि ज़बरबर्ग ने ये भी बताया है वह सिलाई सीख रहे हैं.
शेयर की गई फोटो में उनकी बेटी ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई है, और दूसरे और तीसरे फोटो में भी काफी खूबसूरत ड्रेस देखा जा सकता है. कैप्शन में वह लिखते हैं कि ज़करबर्ग 3D प्रिटिंग सीख रहे हैं, और जल्द सिलाई-बुनाई भी सीख जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Facebook, Mark zuckerberg, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 09:47 IST