नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें

नीम के पत्तों में औषधीय गुण होते हैं। ऐसे में गद्दे में छिपे कीटाणु का नाश करने के लिए नीम के पत्ते बहुत मददगार हैं। इसके लिए नीम के पत्तों को रातभर पानी में डालकर छोड़ दें। सुबह इसके पानी से गद्दे को साफ करने से इसमें मौजूद बैक्टीरिया और जर्म्स खत्म हो जाएंगे। साथ ही इनमें आने वाली स्मेल भी गायब हो जाएगी। अगर आप यह तरीका नहीं कर सकते, तो नीम की पत्तियों को गद्दे में रखने से भी वह हमेशा बैक्टीरिया फ्री रहेंगे।
किचन कैबिनेट का चिपचिपा हैंडल हो जाएगा मिनटों में साफ, अपनाएं ये टिप्स
कास्टिक सोडा का प्रयोग करें-
जाने अनजाने में गद्दों पर कभी चाय के तो कभी पानी के दाग लग ही जाते हैं। इन दागों को साफ करने के लिए कास्टिक सोडा लेना होगा। इसके लिए आपको गद्दे के दाग पर कास्टिक सोडा छिड़क दें और आधे घंटे बाद इसे साफ कर दें। गद्दा पूरी तरह से चमक जाएगा।
स्क्रब करें-
गद्दा अगर ज्यादा गंदा हो गया है, तो कास्टिक सोडा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को गद्दे पर लगाएं और फिर स्क्रब करें। इससे गद्दा कीटाणु मुक्त हो जाएगा।
क्या पानी की बोतल पड़ चुकी है पीली? इन 4 तरीकों से करें साफ
बेकिंग सोडा और नींबू से करें साफ –

मैल जमे गद्दों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का हैक बहुत कारगर है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा, नींबू, लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें और 1 कप हाइड्रोजन पैरोक्साइड मिलाएं। अब गद्दे पर स्प्रे छिड़कें और एक घंटे तक इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद एक साफ टॉवेल से सतह को रगड़ें और गद्दे को सूखने के लिए छोड़ दें।
गद्दों को साफ रखना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। इसलिए इन्हें हर महीने साफ करना चाहिए। इसके लिए ऊपर बताए गए हेक्स बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।