Masterchef India Season 7: कुकिंग की दुनिया का रियलिटी शो ‘मास्टर शेफ इंडिया (Masterchef India)’ अपने नये सीजन के साथ टीवी पर वापसी के लिए तैयार है. शो के मेकर्स सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव को दर्शकों के बीच लाने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. शो के मेकर्स ने इन बारे में जानकारी देते हुए सोनीलिव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि शो का पहला ऑडिशन 24 सितंबर से कोलकाता में शुरू कर दिया जाएगा.
सोनीलिव के इंस्टाग्राम पोस्ट से लग रहा है कि शो-मेकर्स जल्द ही भारत के मास्टरशेफ की तलाश में जुट गए हैं. शो के ऑडिशन की शुरुआत कोलकाता से करने के बाद मेकर्स हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में ऑडिशन लेंगे.
मल्टी-सिटी ऑडिशन के बाद, शो में देश भर के शेफ हॉर्न बजाते हुए दिखाई देंगे. इस बार शो में जज के रूप इस बार देश के जाने-माने शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) रणवीर बरार (Ranveer Barar) के साथ ही शेफ गरिमा अरोड़ा (Garima Arora) भी दिखाई देंगी. हालांकि यह शो कब ऑनएयर होगा इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.

(फोटो साभार Instagram @sonylivindia
शेफ विकास खन्ना ने शो को लेकर की बात
‘मास्टर शेफ इंडिया’ शो के बारे में बात करते हुए, शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में, मैंने अपनी किचन में बहुत सारे आश्चर्यजनक बदलाव देखे हैं. एक देश के रूप में हमारे पास विविध व्यंजन हैं और मास्टरशेफ इंडिया को स्थानीय रसोइयों का जश्न मनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के दौरान एक ही छत के नीचे वे सभी स्वाद मिलते हैं. यह मेरे लिए सीखने का बहुत अच्छा अनुभव है क्योंकि हमारे स्थानीय व्यंजनों और व्यंजनों के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है.’
जानिए क्या कहा शेफ रणवीर बरार
अपकमिंग शो को लेकर शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar) ने कहा, ‘खाना पकाना मेरा जुनून है और कुछ ऐसा जिसे मैंने अपने पूरे जीवन में संजोया है. इसलिए, मास्टरशेफ इंडिया का हिस्सा होने के नाते केवल खाना पकाने के मेरे जुनून का पोषण है यह शो उस भोजन की समृद्ध संस्कृति को उजागर करेगा जिसे भारतीयों ने वर्षों से चखा है.’
उत्साहित हैं गरिमा अरोड़ा
‘मास्टर शेफ इंडिया’ को लेकर शेफ गरिमा अरोड़ा (Garima Arora) भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपना शो के प्रति अपनी फीलिंग बताते हुए कहा, ‘मैं मास्टरशेफ इंडिया के लिए शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बराड़ के साथ जुड़कर रोमांचित हूं. यह अपनी तरह का अनूठा शो है जो महत्वाकांक्षी शेफ को भारत के कोने-कोने से व्यंजन प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 15:28 IST