
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
अमांडा एनिसिमोवा ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल के पहले दौर में जीत दर्ज की। पिछले साल विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंची एनिसिमोवा फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल भी खेल चुकी हैं।
एडीलेड। अमेरिका की ‘लकी लूजर’ अमांडा एनिसिमोवा ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल के पहले दौर में जीत दर्ज की।
पिछले साल विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंची एनिसिमोवा फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल भी खेल चुकी हैं। विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी को क्वालीफायर के द्वारा टूर्नामेंट में प्रवेश मिला है।
पिछले सप्ताह एडीलेड इंटरनेशनल के पहले दौर में वह चौथी वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा से हार गई थी जिसके कारण उसे इस सप्ताह मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई करना पड़ा।
पुरूष वर्ग में अमेरिका के टॉमी पॉल ने आस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओकोनेल को 6 . 4, 7 . 5 से हराया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़