Leather Cleaning Tips: गंदा पड़ा है लेदर का बैग, ऐसे कर सकते हैं बिल्‍कुल साफ


लेदर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। यह बेहद टिकाऊ और शानदार मटेरियल है। इसी वजह से हम सभी के वार्डरोब में लेदर की जैकेट, बेल्‍ट, बैग्‍स या जूते जरूर होते हैं। ये आइटम्‍स जितने अच्‍छे लगते हैं, उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। अगर इनका रखरखाव ठीक से न किया जाए, तो ये बहुत जल्‍दी खराब होने लगते हैं। अगर आप अपने लेदर आइटम्‍स को लंबे समय तक नया जैसा रखना चाहते हैं, तो यहां कुछ टिप्‍स बताए गए हैं।

लेदर को वॉश न करें
लेदर काफी डेलीकेट होता है। इसके इस नेचर के कारण इसे वॉश करना सही नहीं है। इसके बजाय दाग लगने पर चमड़े को साफ करें।

फोल्‍ड न करें जैकेट
अगर आपके लेदर जैकेट है, तो इसे अलमारी में फोल्‍ड करके कभी न रखें। इसे हैंगर पर टांगकर रखें, रिंकल्‍स नहीं आएंगे और यह जगह -जगह से फटने से भी बच जाएगी। इसके अलावा लेदर की जैकेट सिकुड़ी दिखे, तो इस आयरन करने से बचना चाहिए।

धूप से बचाएं
लेदर की चीज चाहे वह बैग हो, वॉलेट हो या फिर फर्नीचर धूप से बचाना चाहिए। सीधे धूप के संपर्क में आने से लेदर बहुत जल्‍दी फेड हो जाता है। साथ ही इसकी लाइफ भी कम हो जाती है।

डस्‍ट बैग का करें इस्‍तेमाल
लेदर को अगर सूखे कपड़े से साफ नहीं करना चाहते, तो डस्‍ट बैग अच्‍छा विकल्‍प है। इससे जैकेट या पर्स पर जमी धूल और मिट्टी बहुत जल्‍दी साफ हो जाएगी। इसके अलावा आइटम्‍स की लाइफ भी बढ़ेगी।

लेदर बैग और जूते को ऐसे करें साफ
सबसे पहले बैग या शूज से गंदगी को क्‍लीन करने के लिए हार्ड ब्रिसल वाले ब्रश का इस्‍तेमाल करें। लेदर को पोंछने के लिए साफ और सूखा कपड़ा लें और ग्रीस को हटा दें। अब एक स्‍प्रे बोतल में पानी और डिटर्जेंट को मिलाकर दाग पर छिड़क दें और हल्‍के हाथ से कपड़े से साफ करें। लेदर एकदम साफ हो जाएगा।

यहां बताए गए तरीके किसी भी प्रकार के लेदर आइटम को साफ करने के लिए बेस्‍ट हैं। समय-समय पर लेदर को साफ करते रहने से इसकी चमक बरकरार रहती है ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *