KIA भी चली Made in India की राह, 2025 में लाएगी सस्ती E-Car, Hyundai Creta EV को देगी सीधी टक्कर

[ad_1]

हाइलाइट्स

किआ की EV6 पहले से बाजार में मौजूद है.
अब कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है.
ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है.

नई दिल्ली. किआ पिछले लंबे समय से अपनी शानदार कारों के दम पर इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पहचान बना चुकी है. सेल्टॉस, कार्निवाल और सोनेट जैसी बेहतरीन कारों के साथ अब किआ ने अपने लाइनअप में इलेक्ट्रिक कार को भी इंट्रोड्यूस करने की तैयारी कर ली है. देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक कारों के चलन को देखते हुए अब किआ ने भी इस मौके का फायदा उठाना चाहा है और कंपनी पूरी तरह से मेड इन इंडिया कार के कॉन्सेप्ट पर काम कर रही हे. जानकारी के अनुसार कंपनी 2025 तक देश में तैयार की हुई अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है.

कंपनी लगातार इंडियन मार्केट के लिए नए मॉडल्स पर काम कर रही है. इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च कि साथ ही किआ नए रिक्रिएट व्हीकल यानि एसयूवी और एमपीवी का मिक्स भी पेश करने की तैयारी में है. कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक कार के साथ ही अब नए मॉडल्स को भी इंडिया में ही डवलप किया जाएगा. वहीं रिक्रिएट व्हीकल के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि ये पूरी तरह से स्‍थानीय तौर पर बनाया गया होगा और ये आरवी बॉडी टाइप होगा.

ये भी पढ़ेंः Driving Mistakes: 10 गलतियां जो ले लेती हैं कार की जान, नई चमचमाती गाड़ी भी कुछ ही दिनों में हो जाएगी कबाड़

ह्युंडई को टक्कर देने की योजना
ह्युंडई इंडियन मार्केट के लिए अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वे‌रिएंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इसकी टेस्टिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि 2024 तक ये मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी. अब किआ के भी इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में आने के बाद माना जा रहा है कि इसकी सीधी टक्कर पहले ह्युंडई क्रेटा ईवी से ही होगी क्योंकि किआ भी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ही काम कर रही है. वहीं ह्युंडई क्रेटा ईवी को भी इंडिया में ही तैयार किया जा रहा है. ऐसे में दोनों ही कारें पहले से मौजूद गाड़ियों के लिए तो बड़ी चुनौती पेश करेंगी ही. साथ ही आपस में भी जबर्दस्त टक्कर देंगी.

Seltos Facelift
अब सेल्टॉस फेसलिफ्ट मॉडल को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. खबर है कि जुलाई के आखिरी या अगस्त में कंपनी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतार देगी. कार को कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स के साथ ही अन्य स्पेसिफिकेशंस से भी लैस किया है. सेल्टॉस अब ADAS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की जाएगी. इसी के साथ इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक‌िंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Tags: Auto News, Car Bike News, Creta, Hyundai, Kia motors

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *