Khan Market: दिल्ली के खान मार्केट में है दुनिया के सबसे महंगे बाजार, जानें क्‍या है इसकी खासियत


जब भी शॉपिंग की बात आती है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले दिल्‍ली के बाजारों का ख्‍याल आता है। इन्‍हीं में से एक है यहां का खान मार्केट। यह शॉपिंग करने के लिए दिल्‍ली के सबसे पॉश मार्केट में से एक है। यह मार्केट भारत का सबसे पुराना और सबसे महंगा बाजार है। यहां पर आपको ज्यादातर बुटीक, स्‍टेशनरी, ऑप्‍टीशियन, होमवियर और कैफे देखने को मिलेंगे। बेहतरीन ब्रांड़स के शोरूम से लेकर यहां पर कई हाई फाई रेस्‍टोरेंट़स भी हैं। यह बाजार सन 1951 में स्थापित किया गया था।
नाइट लाइफ को एन्‍जॉय करने के लिए खाना मार्केट बेस्‍ट है। बता दें कि एक रियल एस्‍टेट फर्म कुशमैन एंड वेकफील्‍ड ने खान मार्केट को दुनिया की 21वीं सदी की सबसे महंगी रिटेल हाई स्‍ट्रीट का दर्जा दिया है। अगर आप भी शॉपिंग के लिए खान मार्केट जा रहे हैं, तो पहने जाल लीजिए कि आखिर क्‍यों इतना फेमस है यह बाजार।

क्‍यों कहते हैं इसे खान मार्केट –

बताते हैं कि खान मार्केट की जगह नॉर्थ वेस्‍ट फ्रंटियर प्रोविंस के पार्टीशन के बाद शरणार्थियों को दे दी गई थी। इस मार्केट का नाम स्वतंत्रता सेनानी खान अब्‍दुल जब्‍बार खान के नाम पर रखा गया है। यह वह शख्‍स थे जिन्‍होंने शरणार्थियों की भागने में पूरी मदद की थी।

Noida Weekend Plan: नोएडा वासियों के आसपास भी हैं कई अनदेखी जगह, देखने के बाद भी नहीं भरेगा दिल

मिलते हैं यूनिक कपड़े –

कहते हैं खान मार्केट वो मार्केट है, जहां आम से लेकर खास कपड़े तक मिलते हैं। यहां वो मिलता है, जो दिल्‍ली के अन्‍य मार्केटों में आपको शायद ही कहीं मिले। यूनीकनेस के मामले में ये मार्केट नम्‍बर 1 है। इसलिए लोग यहां शॅापिंग के लिए आना पसंद करते हैं। Christmas पर दिल्ली-एनसीआर के इन Restaurant पर मिल रहा है शानदार ऑफर, ड्रिंक्स से लेकर खाने तक सब पर है छूट

फुटवियर खान मार्केट से खरीदें –

अगर आप फुटवियर के शौकीन हैं और इन पर ज्‍यादा खर्च कर सकते हैं, तो आपको खान मार्केट जरूर जाना चाहिए। यहां पर सैंडल्‍स, बूटस, चप्‍पलों और जूतों का अच्‍छा और यूनिक कलेक्शन देखने को मिलता है।

बुक स्‍टोर के लिए फेमस खान मार्केट 5 –

-5-

अगर आप किताब पढ़ने के शौकीन हैं, तो आपको खान मार्केट के बुक स्‍टोर्स को जरूर एक्‍सप्‍लोर करना चाहिए। यहां आपको हर तरह की किताब मिल जाएंगी। पुराने और नए बुक्‍स की यहां भरमार है।

Best Bridal Chura Shop: दुल्हन की कलाइयों को सजाती हैं दिल्ली की ये चूड़ा मार्केट, वीकेंड पर खरीदें सस्ते सेट

पेस्ट्री और कॉफी के लिए आते हैं लोग यहां –

भले ही लोग खान मार्केट में शॉपिंग करने ना आएं, लेकिन यहां की पेस्‍ट्री और कॉफी का स्‍वाद लेने जरूर जाते हैं। यहां पर एक नहीं बल्कि कई बेकरी, कैफे और रेस्टोरेंट हैं।

कब जाएं खान मार्केट –

खान मार्केट संडे को बंद रहता है। अगर शॉपिंग के लिए जाना है, तो अन्‍य दिन जाने का प्‍लान बनाएं। यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है।

Delhi की इस मार्केट में 100 रुपए में खरीद लेते हैं लोग सामान, सर्दियों की शॉपिंग के लिए Sarojini भी है फेल

कैसे पहुंचे खान मार्केट –

जब भी आपको इस मार्केट में जाना हो, तो बस या रिक्‍शा के बजाय मेट्रो का विकल्‍प चुनें। ये सस्‍ती पड़ती है और आरामदायक भी। सबसे अच्‍छी बात है किसान मार्केट तक सीधी मेट्रो आपको मिल जाती है। अगर आप नई दिल्‍ली से मेट्रो पकड़ रहे है, तो केंद्रीय सचिवालय के बाद आपको मेट्रो बदलनी होगी। इसके बाद आपको केंद्रीय सचिवालय से खान मार्केट तक यलो लाइन से सफर करना होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *