Keshav Prasad: यूपी उपचुनाव के रिजल्ट पर केशव प्रसाद ने किया Tweet, सपा नेता ने कहा डिलीट मत करना… कुछ देर बाद उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट हटा दिया


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और मुजफ्फनगर की खतौली विधानसभा सीट पर गिनती जारी है। वहीं, ताजा रुझानों के अनुसार मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव बड़े अंतर से आगे चल रही हैं। वहीं, खतौली और रामपुर सीट पर भी सपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इसी बीच यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया, जिस पर सपा नेता आईपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि डिलीट मत करना और कुछ देर बाद ही केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट डिलीट कर दिया। इसको लेकर अब केशव प्रसाद मौर्य की लोग खिंचाई शुरू कर दी है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि आज यूपी के उपचुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक सन्देश देने वाले होंगे। केशव मौर्य के इस ट्वीट पर तपाक से समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने जवाब भी दे दिया है। सपा नेता ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘डिलीट मत करना।’ मैनपुरी में बीजेपी के रघुराज शाक्य सपा उम्मीदवार डिंपल यादव से काफी पीछे चल रहे हैं। रामपुर और खतौली में भी बीजेपी लगातार पिछड़ती जा रही है।

WhatsApp Image 2022-12-08 at 11.28.35.

यूपी की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के साथ ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को काउंटिंग भी जारी है। इसको लेकर भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। हिमाचल प्रदेश को लेकर केशव ने लिखा- “हिमाचल प्रदेश 2022 में बदलेगा रिवाज! फिर खिलेगा कमल, फिर भाजपा राज!” वहीं, गुजरात में बीजेपी फिलहाल बढ़त बनाए हुए उसको लेकर उन्होंने लिखा “आज गुजरात में सुशासन और विकास के माडल का 27 साल बाद फिर से कमल खिलेगा!” वहीं, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
रिपोर्ट- अभय सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *