Kanpur: आईआईटी कानपुर कराएगा गेट 2023 की परीक्षा, जानें कब शुरू होंगे आवेदन


कानपुर: गेट 2023 (GATE)की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. गेट का एग्जाम फरवरी 2023 में होना है जिसके लिए सितंबर 2022 के पहले हफ्ते से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर इस साल गेट की परीक्षा कराने जा रहा है.गेट यानी ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट 2023 की परीक्षा का जिम्मा इस बार आईआईटी कानपुर को मिला है. इसके अलावा आईआईटी कानपुर के साथ संयुक्त रूप से आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी ,खड़कपुर ,मद्रास रुड़की और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु इस परीक्षा को कराएगा.यह परीक्षा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड गेट -(एनसीबी) और उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार (एमओई) के द्वारा आयोजित की जाएगी.

जानिए कब आयोजित होगी परीक्षा
GATE 2023 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन 30 अगस्त से आवेदन शुरू हो जाएंगे जो 30 सितंबर 2022 तक चलेंगे. साथ ही लेट फीस के साथ छात्र 7 अक्टूबर तक भी फॉर्म भर सकेंगे. जिसके बाद 3 जनवरी 2023 तक सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उसके बादपरीक्षा की 4,5,11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.

जानिये क्या है पात्रता
इस एग्जाम को देने के लिए कोई भी छात्र जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहा हो या इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला विज्ञान, वाणिज्य, कला में कोई सरकारी डिग्री ले रखी हो वे छात्र यह परीक्षा दे सकते हैं.

ऑनलाइन होगी परीक्षा
गेट की परीक्षा ऑनलाइन होगी, इस परीक्षा में 2 पेपरों का चयन करना होगा.इसमें 29 विषयों की परीक्षा होनी है.इस परीक्षा में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण होता है.

इस वेबसाइट से मिलेगी जानकारी
गेट 2023 का पूरा शेड्यूल जानने के लिए और अधिक जानकारी के लिए आप गेट की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. परीक्षा का विवरण गेट 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया है.

इस वेबसाइट के जरिये विस्तार से जानकारी ले सकते हैं: https://gate.iitk.ac.in

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 20:53 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *