Just Corseca ने भारत में प्रीमियम TWS ईयरबड्स लॉन्च किए, कीमत 5000 से भी कम


हाइलाइट्स

जस्ट कोरसेका ने अपने प्रीमियम TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं.
ईयरबड्स एक बार चार्ज होने पर 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं.
इन ईयरबड्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं.

नई दिल्ली. जस्ट कोरसेका ने अपने प्रीमियम TWS ईयरबड्स सोनीक भारत में लॉन्च कर दिए हैं. ये वियरेबल्स अट्रैक्टिव कलर्स ब्लैक, ब्लू एवं लिमिटेड गोल्ड एडीशन में उपलब्ध हैं. नए ईयरबड्स ओर्गेनिक ग्लास और प्रीमियम एलॉय मैटल के साथ आते हैं और बिना रुके 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. सोनीक किफायती दामों पर बेस्ट ऑडियो और इन-बिल्ड क्वालिटी देते हैं, जो इस सेगमेंट के किसी अन्य ब्रांड के ईयरबड्स में उपलब्ध नहीं हैं.

सोनीक ईयरबड्स और इसका केस दोनों को प्रीमियम ज़िंक एलॉय यूनिबॉडी से बनाया गया है. ईयरबड का डिजाइन अपने आप में खास है. यह यूजर के कान में आसानी से फिट हो जाता है. यह बेहद आरामदायक है. मैटल ईयरबड्स ओर्गेनिक बैक ग्लास, टच-सेंसिटिव बटन के साथ आते हैं. इस बटन का इस्तेमाल आप कई फंक्शन जैसे ट्रैक चेंज, वॉल्युम एडजस्टमेन्ट, वॉइस असिस्टेन्ट एक्टिवेशन के लिए कर सकते हैं.

ईयरबड्स के फीचर्स
सोनीक ईयरबड्स को TWS टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. यह AD6973-D4 BT V5.1 चिपसेट के साथ आता है और कम पावर पर तेज डेटा ट्रांसमिशन करता है. ईयरबड में JL6973 ऑडियो चिपसेट है, जो शानदार ऑडियो आउटपुट देती है. इसमें 10एमएम ट्रम्पेट ड्राइवर्स दिया गया है, जो क्रिस्टल क्लियर ऑडियो, रिच बास और शार्प ट्रैबल्स के साथ एचडी साउंड एक्सपीरियंस देता है.

यह भी पढ़ें- 15.6-इंच डिस्प्ले और 6 स्पीकर्स के साथ Tecno Megabook S1 लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत

10एमएम ट्रम्पेट ड्राइवर्स
इसके अलावा, ड्यूल माइक्रोफोन के साथ आप अपने कॉल्स को अच्छी तरह सुन सकते हैं, कॉल के दौरान आपको बाहरी हवा या ट्रेफिक का शोर बिल्कुल नहीं सुनाई देगा. इस ईयरबड्स के पेयर्ड 10एमएम ट्रम्पेट ड्राइवर्स आपके हर ट्रैक को बेहतरीन बना देंगे. इन ईयरबड्स का पावर सेविंग ब्लूटुथ चिपसेट पावर की भी बचत करता है.

लंबी बैटरी लाइफ
ईयरबड्स में 30mAh इंटरनल बैटरी दी गई, जो एक बार चार्ज करने के बाद 5 घंटे तक नॉन-स्टॉप ऑडियो प्लेबैक देती है. चार्जिंग केस 300mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है. इसके अलावा केस को चार्ज करने में आपका कीमती समय बर्बाद न हो, इसके लिए USB-C पावर पोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से बैटरी 90 मिनट से भी कम समय में टॉप अप हो जाती है.

कीमत और उपलब्धता
Just Corseca सोनीक TWS ईयरबड्स को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह सभी रीटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन भी उपलब्ध है. इसके ब्लैक और ब्लू मॉडल मात्र 4,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं, लेकिन लिमिटेड एडीशन सोनीक गोल्ड सिर्फ पहले 500 उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध हैं.

Tags: Tech news, Tech News in hindi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *