Jhansi: चोटिल होने के बाद शानदार कमबैक, झांसी की एथलीट बेटी शैली सिंह ने जीता गोल्ड मेडल


रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी की बेटी शैली सिंह ने एक बार फिर कमाल कर के दिखाया है. बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. शैली ने अपना इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6.41 मीटर की लंबी कूद लगाई. इस अन्तिम कूद ने ही उन्हें स्वर्ण पदक के पायदान तक पहुंचाया. शैली का शुरुआती प्रयास 6.25 मीटर का था. यहीं से उन्होंने खेल पर पकड़ बना ली थी. अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 6.41 मीटर की कूद लगाकर अपना उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

जीत ने बढ़ाया आत्मविश्वास

न्यूज 18 लोकल से एक्सक्लूसिव बातचीत में शैली सिंह ने बताया कि यह उनके लिए काफी गौरवशाली पल था. कुछ समय पहले चोटिल होने के बाद उनका आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया तो जरूर था. लेकिन, इस जीत ने उनके अंदर फिर एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में न खेल पाने की जो निराशा उन्हें थी वह अब इस जीत से कुछ हद तक कम हुई है. उन्होंने कहा कि वह अगले महीने होने वाले जूनियर नेशनल की तैयारी भी कर रही हैं. इस समय उनका पूरा ध्यान अपने गेम और फिटनेस पर है.

चोटिल होने के बावजूद जीता पदक

शैली की इस जीत पर झांसी में हर्ष का माहौल है. सांसद अनुराग शर्मा ने उन्हें इस जीत पर बधाई दी. शैली की माता विनीता के पास बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है. विनीता ने कहा कि बेटी की इस कामयाबी से वह बेहद खुश हैं. कुछ समय पहले चोटिल हो जाने के कारण वह कुछ निराश हो गई थी, लेकिन, अब इस जीत से उसका आत्मविश्वास लौटेगा.

बेहद साधारण परिवार से है नाता

गौरतलब है कि 18 वर्षीय शैली झांसी के मऊरानीपुर कस्बे की रहने वाली हैं. बेहद साधारण परिवार से आने वाली शैली ने 2021 में नैरोबी में हुए वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. 15 साल की उम्र में उनके टैलेंट को देखते हुए पूर्व ओलंपिक पदक विजेता अंजू बॉबी जार्ज ने उन्हें अपनी एकेडमी में शामिल किया था. शैली बेंगलुरु में ही ट्रेनिंग करती हैं.

Tags: Jhansi news, Sports news, Up news in hindi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *