Israel Palestine War: फिलिस्‍तीन ने दी इजरायल को चेतावनी, सऊदी अरब ने जताई एक और हमले की आशंका


रामल्लाह: फिलिस्तीन ने वेस्ट बैंक और यरुशलम में मौजूदा गंभीर तनाव के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें इस महीने दर्जनों लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वेस्ट बैंक शहर रामल्लाह में एक बैठक की। फिलिस्तीनी नेतृत्व द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, हम इजरायल सरकार को बढ़ते तनाव के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार मानते हैं, जो हत्या के अपराधों, इसके बंदोबस्त के जारी रहने, जमीन पर कब्जे और घरों के विध्वंस के कारण बनी है।

फिलिस्‍तीन ने दी चेतावनी
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, ये नीतियां इजरायल की कब्जे वाली सरकार द्वारा हस्ताक्षरित शांति समझौते को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता से बचने और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के उल्लंघन का परिणाम हैं। फिलिस्तीनी नेतृत्व ने चेतावनी दी है कि स्थिति और खराब हो सकती है जो पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डाल सकती है। इजरायल ने गुरुवार को कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक पर हवाई हमले किए हैं और इसमें कम से कम 200 फिलिस्‍तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबरें हैं।

इसके बाद जेनिन में हुए हमलों ने तनाव को और भड़का दिया है। जेनिन में जो एक्‍शन लिया गया उसमें नौ फिलिस्‍तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इजरायल का कहना था कि एक घर में कुछ संदिग्‍ध आतंकी छिपे थे। इसकी वजह से ही स्‍पेशल फोर्सेज को यह कार्रवाई करनी पड़ी। साल 2002 में यहां पर आखिरी बार तनाव भड़का था और इसके बाद अब फिर से यहां पर तनावपूर्ण स्थिति है।

खाड़ी देशों ने की अपील

इन सबके बीच कई देशों ने इजरायल और फिलिस्‍तीन ने संयम बरतने को कहा है। सऊदी अरब ने चेतावनी दी है कि दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ रहा है कि एक और हमला हो सकता है। ओमान की तरफ से भी इसकी निंदा की गई है। ओमान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी तरह की हिंसा और आतंकवाद जिसमें नागरिकों को निशाना बनाया जाए, निंदनीय है। साथ ही यह सुरक्षा और स्थिरता को भी कमजोर बनाता है। मिस्र और यूएई की तरफ से भी इसकी आलोचना की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *