Iron Tawa Cleaning: जले हुए तवे को साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू हैक्‍स, मिनटों में दिखेगा असर


हर भारतीय किचन में लोहे का तवा जरूर होता है। रोटी, पराठे और ब्रेड सेकने के लिए इसका इस्‍तेमाल किया जाता है। लोहे का तवा वैसे तो सालों साल चलता है, लेकिन पराठे, रोटी सेकते – सेकते इस पर तेल, चिकनाई और गंदगी की परत जम जाती है। जिससे ये बहुत काला हो जाता है। ज्‍यादा कार्बन जमने के कारण रोटी पराठे ठीक से सिक नहीं पाते।

इसके अलावा ये कार्बन काफी जिद्दी होता है और तमाम कोशिशों के बाद भी क्‍लीन नहीं होता। यही कार्बन हमारे पेट में जाकर स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए नियमित रूप से तवे को साफ करना जरूरी है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जले हुए तवे को आसानी से साफ कर सकती हैं।

(Image credit: pixabay.com)

नींबू और नमक से साफ करें लोहे का तवा

lemon-salt


लोहे के जले हुए तवे को साफ करने के लिए नमक और नींबू का उपयोग किया जा सकता है। इसकेे लिए तवे को गैस पर रख दें और इस पर थोड़ा सा पानी डालें। पानी के गर्म होने पर इसमें नमक फैला दें और आंच हल्‍की कर दें। अब स्‍क्रब की मदद से तवे को रगड़ लें। तवे पर जले के काले दाग मिनटों में साफ हो जाएंगे।

पार्टी के बाद क्रॉकरी से चिकनाई और तेल कैसे साफ करें

सफेद सिरका करें यूज

तवे को नए जैसा चमकाना चाहती हैं, तो सफेद सिरका भी अच्‍छा विकल्‍प है। इसके लिए सबसे पहले तवे को गैस पर गर्म कर लें और इस पर नींबू के रस को घिसें। अब इस पर सफेद सिरका डालें। चाहें तो थोड़ा नमक भी छिड़क सकती हैं। ये एक ऐसी ट्रिक है, जिसके बाद आपका लोहे का काला हो चुका तवा एकदम स्टील जैसा नया दिखने लगेगा।

ब्‍लीचिंग पाउडर से तवा करें साफ
अगर आपके घर में ब्‍लीचिंग पाउडर है, तो आप इससे भी तवा साफ कर सकती हैं। इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्‍मच ब्‍लीचिंग पाउडर डालें। इस घोल से तवे को रगड़कर साफ करें।

इस तरीके से मिनटों में साफ हो जाएगा स्‍टील का सिंक, किचन क्‍लीनर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

बेकिंग सोडा आएगा काम

baking-soda


तवे की सफाई करने के लिए बेकिंग सोडा अच्‍छा उपाय है। एक बाउल में एक चम्मच बेकिंग पाउडर, नमक और एक चम्मच सिरका डालकर मिला लें। अब सॉफ्ट स्‍क्रब को घोल में डुबोएं और इससे तवे को रगड़ें। आखिरी में तवे को पानी से धो लें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *