IPL 2023: CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, वापसी को तैयार स्टार खिलाड़ी, नहीं खेला था पिछला सीजन


हाइलाइट्स

दीपक चाहर ने चोट की वजह से आईपीएल 2022 नहीं खेला था.
दीपक चाहर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

नई दिल्ली. पिछले साल दो ‘बड़ी’ चोटों से जूझने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से वापसी करने को तैयार हैं. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट से उबरने में काफी मुश्किल हुई. वह पिछली बार भारत की ओर से बांग्लादेश में दूसरे वनडे में खेले थे, जहां वह सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी कर पाए थे. वर्ष 2022 में चाहर भारत के लिए केवल 15 मैच ही खेल सके थे और चोट के कारण टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के बाद चाहर आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करेंगे. चाहर ने कहा, ”मैं अपनी फिटनेस पर पिछले दो-तीन महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं पूरी तरह से फिट हूं और आईपीएल के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं.”

9 साल बड़ी और तलाकशुदा से इश्क कर बैठा क्रिकेटर, वाइफ ने ही किया प्रपोज, जंबो ने पूरी करवाई लव स्टोरी

उन्होंने कहा, ”मुझे दो बड़ी चोट लगी थीं. एक स्ट्रेस फ्रैक्चर था और एक जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट. दोनों बहुत बड़ी चोट हैं. आप महीनों के लिए बाहर हो जाते हैं. चोट के बाद वापसी करते हुए समय लगता है, खासकर तेज गेंदबाजों को.” चाहर ने कहा, ”अगर मैं एक बल्लेबाज होता तो मैं लंबे समय तक खेलता लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर होता है, तो वापसी करना बहुत कठिन होता है. आप अन्य गेंदबाजों को भी पीठ या कमर की चोट को लेकर संघर्ष करते हुए देख सकते हैं.”

रातों-रात बना बना स्टार, 21 में किया धमाकेदार डेब्यू, 23 साल की उम्र में टेस्ट करियर खत्म

राजस्थान के तेज गेंदबाज ने पिछले महीने सेना के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन यह उनका एकमात्र रणजी ट्रॉफी मैच था. चोटों के कारण संभावित खिलाड़ियों की सूची में नीचे खिसकने वाले चाहर को इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद हैं.

उन्होंने कहा, ”मैं अपने पूरे जीवन में एक नियम से जिया हूं. अगर मैं पूरी तरह से अपनी इच्छानुसार गेंदबाजी कर रहा हूं, अगर मैं अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो मुझे कोई रोक नहीं सकता है. यही वह मूल नियम था, जिसके साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी.”

Tags: Chennai super kings, Csk, Deepak chahar, IPL 2023



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *