IPL 2023 में जियोसिनेमा के डिजिटल पावर प्ले में नए युग की शुरुआत, फाइनल को मिले 12 करोड़ से अधिक यूनिक व्यूअर्स

[ad_1]

हाइलाइट्स

जियोसिनेमा पर विज्ञापनदाताओं की संख्या टीवी से 13 गुना से अधिक
कनेक्टेड टीवी की पहुंच HD टीवी की तुलना में 2 गुना अधिक

मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस पर जीत के साथ ही टाटा आईपीएल 2023 अपने अंजाम तक पहुंच गया. जियोसिनेमा के डिजिटल पावरप्ले ने आईपीएल 2023 देखने के मामले में एक नए युग की शुरुआत की है. इससे कई वैश्विक रिकॉर्ड भी टूटे हैं. टाटा आईपीएल 2023 विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डिजिटल इवेंट बन गया है. यही वजह है कि जियोसिनेमा ने एक के बाद एक लगातार ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित किए. इसका सबसे बड़ा और ताजा उदाहरण यह है कि अब तक के सबसे रोमांचक टाटा आईपीएल फाइनल को देखने के लिए 12 करोड़ से अधिक यूनिक दर्शकों ने ट्यूनिंग-इन किया.

जियोसिनेमा के रिकॉर्ड तोड़ कंज्यूमर इंगेजमेंट के पीछे का कारण यह था कि टाटा आईपीएल के इस आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर ने 2023 सीजन को 12 भाषाओं में फैंस के सामने पेश किया. इसमें 4K सहित 17 फीड्स थे. ये प्रसारण दर्शकों को एआर-वीआर और 360 डिग्री व्यूइंग के साथ मैच को हर कोण से देखने की आजादी देते थे. इस कारण आईपीएल देखने का फैंस का अनुभव पहले से अधिक रोचक औऱ एक्शन भरपूर बन गया. इसी कारण प्रति मैच हर मैच में दर्शकों द्वारा इस प्लेटफार्म पर औसतन 60 मिनट समय बिताया गया.

जियोसिनेमा 2.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड रजिस्टर हुए. यह एक ही दिन में सबसे अधिक इंस्टॉल किए गए किसी भी ऐप की रिकॉर्ड संख्या है. पहले चार हफ्तों के दौरान इसे अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली. इसके बाद जियोसिनेमा ने 360-डिग्री व्यूइंग फीचर जारी किया, जो डिजिटल पर इमर्सिव फैन इंगेजमेंट की शक्ति को प्रदर्शित करता है. जियोसिनेमा ने ‘जीतो धन धना धन’ की शुरुआत करके और 30 से अधिक शहरों में फैंस को टाटा आईपीएल फैन पार्कों में आमंत्रित करके अपने डिजिटल-फर्स्ट आफरिंग का विस्तार किया.

वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ‘जियोसिनेमा ने टाटा आईपीएल के दौरान अपने प्रायोजकों और विज्ञापनदाताओं को कई ऑफर दिए. इनमें टारगेटिंग, फ्लेक्सिबिलिटी ऑफ कास्ट, मेजरमेंट, इंटरेक्टिविटी, रीच और इंट्रीगेशन शामिल हैं. डिजिटल पर उल्लेखनीय इन्गेजमेंट और पार्टिसिपेशन इस उद्योग में एक महत्वपूर्ण मोड़ है जहां दर्शकों और विज्ञापनदाताओं दोनों ने अपनी पसंद औऱ प्राथमिकता स्पष्ट कर दी है. इससे दर्शकों की संख्या के साथ-साथ ऐड एक्स को आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता मिल गया है.’

टाटा आईपीएल 2023 को लेकर दर्शकों का उत्साह फाइनल के दौरान चरम पर पहुंच गया. जियोसिनेमा ने इस मैच के साथ 3.21 करोड़ की पीक कॉनकरेंसी के रूप में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. टाटा आईपीएल के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर ने 16वें संस्करण के दौरान 1700 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज रजिस्टर किए.

जियोसिनेमा के बेजोड़ कंज्यूमर इंगेजमेंट को 26 प्रायोजकों और 800 से अधिक विज्ञापनदाताओं का साथ मिला. इस प्लेटफॉर्म ने टाटा आईपीएल पर विज्ञापनदाताओं की सबसे अधिक संख्या दर्ज की. जियोसिनेमा ने ब्रॉडकास्ट टीवी की तुलना में 13 गुना अधिक विज्ञापनदाता हासिल किए हैं. विज्ञापनदाताओं के विश्वास और भरोसे ने सुनिश्चित किया कि ब्रॉडकास्ट टीवी की तुलना में डिजिटल राजस्व काफी अधिक था. टाटा आईपीएल 2023 की अपनी डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए 26 शीर्ष ब्रांडों ने जियोसिनेमा के साथ भागीदारी की, जिसमें (को-प्रेजेंटिंग स्पांसर ड्रीम11, (को-पावर्ड) जियोमार्ट, फोनपे, टियागो ईवी, जियो (एसोसिएट स्पॉन्सर) ऐपी फिज, ईटीमनी, कैस्ट्रॉल, टीवीएस, ओरियो, बिंगो, स्टिंग, एजियो, हायर, रूपे, लुई फिलिप जीन्स, अमेज़न, रैपिडो, अल्ट्रा टेक सीमेंट, प्यूमा, कमला पसंद, किंगफिशर पावर सोडा, जिंदल पैंथर टीएमटी रेबार, सऊदी पर्यटन, स्पॉटिफाई और एएमएफआई शामिल हैं.

कनेक्टेड टीवी शहरी प्रीमियम परिवारों के लिए पसंदीदा माध्यम बन गया. टाटा आईपीएल के दौरान इसकी पहुंच सीजन के पहले पांच हफ्तों के भीतर एचडी टीवी की तुलना में दोगुनी हो गई. जियोसिनेमा के सीटीवी (CTV) पर विशेष रूप से 40 से अधिक विज्ञापनदाता थे, जिनमें कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स, फाइनेंसियल सर्विसेज, ई-कॉमर्स, ऑटो, बी2सी, बी2बी ब्रांड्स शामिल थे.

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *