Instagram की प्रोफाइल पिक्चर कैसे बदलें, जानिए बेहद आसान तरीका – how to change your instagram profile picture in easy steps – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

इंस्टाग्राम पर सभी यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल करते हैं.
आप इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर आसानी से बदल सकते हैं.
यूजर्स मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से पिक्चर बदल सकते हैं.

नई दिल्ली. इंस्टाग्राम पर आपकी प्रोफाइल इमेज के लिए एक छोटा स्नैपशॉट होता है जिसे आप अपने अकाउंट को रिप्रेजेंट करने के लिए अपलोड करते हैं. अगर आपके पास पर्सनल अकाउंट है, तो आपने प्रोफाइल के लिए सेल्फी या दोस्त, साथी या पालतू जानवर के साथ अपनी तस्वीर लगाई होगी. लेकिन अगर आप किसी बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, तो, आप अपनी प्रोफाइल पर अपने प्रोडक्ट की तस्वीर डिस्पले करते हैं. साथ ही आप इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर को समय-समय पर बदल भी सकते हैं.

अगर आप अपनी Instagram प्रोफाइल तस्वीर बदलने चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं. आप इसे इंस्टाग्राम ऐप या इसकी वेबसाइट की मदद से बदल सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे. चलिए अब आपको बताते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर अपने प्रोफाइल पिक कैसे बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट पर Apple Days सेल शुरू, iPhone 12 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

मोबाइल पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर कैसे बदलें
1. सबसे पहले अपने iPhone या Android पर इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.
2. अब अपनी स्क्रीन के नीचे दिए मेनू बार में दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल बटन पर टैप करें.
3. इसके बाद अपने प्रोफाइल पेज पर Edit Profil पर टैप करें.
4. अब प्रोफाइल एडिट स्क्रीन पर Change profile photo पर टैप करें.
5. अब पॉप-अप मेनू से Facebook या फोन से फोटो इम्पोर्ट का विकल्प चुनें.
6. अब वह फोटो चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.
7. इसके बाद फोटो क्रॉप करने के लिए राउंड सर्किल में लाएं.
8. बदलाव करने के लिए complete पर क्लिक करें.

डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर कैसे बदलें
1. अपने मैक या पीसी पर इंस्टाग्राम वेबसाइट पर जाएं.
2. अब अपने अकाउंट के यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
3. इसके बाद अपने प्रोफाइल पेज पर जाने के लिए अपने यूजर नेम पर क्लिक करें.
4. अपने प्रोफाइल पेज पर Edit Profile पर क्लिक करें.
5. अपने यूजरनाम के तहत चेंज प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
6. अब फोटो अपलोड करें पर क्लिक करें.
7. कंप्यूटर से उस फोटो के सेलेक्ट करें जिसे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहते हैं.
8- आपकी प्रोफाइल फोटो अपलोड की जाएगी.
9- इसके साथ ही सेलेक्ट की गई तस्वीर आपकी प्रोफाइल पिक बन जाएगी.

Tags: Instagram, Instagram Post, Tech news, Technology



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *