India vs Pakistan: पाकिस्तान से क्यों हारी टीम इंडिया, हरमनप्रीत कौर ने बताई वजह


नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजों को उचित अभ्यास देने का फैसला उलटा पड़ गया. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 138 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हम बीच के ओवरों में सिंगल नहीं ले सके और ना ही स्ट्राइक रोटेट कर सके. हमने बहुत डॉट गेंदें खेली.’’ हरमनप्रीत इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोचा कि दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया जाए. यह फैसला उलटा पड़ गया और हमारी हार की वजह रहा.’’ भारत ने जुलाई में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था.

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम किसी टीम को हलके में नहीं लेते. यह खेल का हिस्सा है. उन्होंने अच्छा खेला और जीते. हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’’ भारत का सामना अब गत चैम्पियन बांग्लादेश से होगा.

वहीं पहले मैच में थाईलैंड से अप्रत्याशित हार का सामना करने के बाद जीत की राह पर लौटी बांग्लादेश की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह अहम मैच था. हमने रणनीति पर बखूबी अमल किया और सोच समझकर जोखिम लिया.’’

Tags: Harmanpreet kaur, India Vs Pakistan, T20 World Cup, Team india



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *