Ind W vs Aus W: ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज ने 2 ओवर में हैट्रिक लेकर ढाया टीम इंडिया पर कहर


नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपने घर पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 मैचों की सीरीज में 1-4 की करारी हार मिली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एश्ले गार्नर और ग्रेस हैरिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम महज 142 रन पर ही ढेर हो गई. 54 रन से मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. पिछले 4 में से 3 मुकाबला गंवाकर हरमनप्रीत कौर की टीम सीरीज वैसे ही गंवा चुकी थी. सम्मान बचाने उतरी टीम को आखिरी मुकाबले में भी हार मिली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पर पकड़ बनाने के बाद भी टीम इंडिया पिछड़ गई. 67 रन पर 4 विकेट गिरने के बावजूद 196 रन मेहमान टीम पहुंच गई. भारत की बल्लेबाजी फिर से खराब रही और रही सही करस हेदर ग्राहम ने पूरी कर दी.
” isDesktop=”true” id=”5085299″ >

दो ओवर में ली हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया की हेदर ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले के हैट्रिक लेकर यादगार बनाया. कमाल की बात यह कि उन्होंने हैट्रिक 2 ओवर में ली. 13वें ओवर में पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट चटकाए. पहले देविका वैद्य को 11 रन पर और फिर अगली गेंद पर बिना खाता खोले राधा यादव को वापस भेजा. इसके बाद जब तो दोबारा 20वें ओवर में गेंदबाजी दी गई तो पहली ही गेंद पर रेणुका ठाकुर को 2 रन पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. टी20 इंटरनेशनल में ग्राहम अब मेगन शूट के बाद हैट्रिक लेने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलिया की महिला गेंदबाजी बन गई हैं.

गजब की गेंदबाजी 2 ओवर में 8 रन और 4 विकेट 

इस मैच में ग्राहम ने सिर्फ 2 ओवर की गेंदबाजी की और दोनों ओवर में 2-2 विकेट चटकाए. 13वें ओवर में लगातार दो गेंद पर जबकि 20वें ओवर में पहली और आखिरी गेंद पर विकेट हासिल किया. 2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *