IND vs NZ: सीरीज में एक भी रन नहीं बना सका विस्‍फोटक कीवी ऑलराउंडर, आईपीएल ऑक्‍शन में टीमें बना सकती हैं दूरी – ind vs nz kiwi all rounder james neesham could not score a single run in the entire t20 series teams can make distance in ipl auction – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

ऑक्‍शन में ऑलराउंडर पर जमकर बोली लगने की है उम्‍मीद
कीवी स्‍टार जेम्स नीशम का नाम भी इन खिलाड़ियों में है शामिल

नई दिल्‍ली. तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण टाई होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले आईपीएल 2023  (IPL 2023) के मिनी ऑक्‍शन को देखते हुए इस सीरीज में कई प्‍लेयर्स के प्रदर्शन पर आईपीएल टीमों की नजर थी. इनमें न्‍यूजीलैंड के विस्‍फोटक ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) का नाम भी शामिल है.

आईपीएल में हमेशा ही ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बड़ी मांग रही है. मौजूदा समय में कई टीमों में यह जगह खाली नजर आ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि मिनी ऑक्‍शन में ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगेगी. हालांकि, भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में स्‍टार कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. वह सीरीज में एक भी रन नहीं बना पाए. पहला टी20 बारिश के कारण रद होने के बाद दूसरे मैच में नीशम तीन बॉल खेलने के बाद बगैर खाता खोले युजवेंद्र चहल को अपना विकेट थमा बैठे. तीसरे मैच में भी मोहम्‍मद सिराज ने उन्‍हें शून्‍य पर आउट कर दिया. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि ऑक्‍शन में टीमें उन पर बड़ी रकम खर्च करती हैं या नहीं.

IND vs NZ: SKY ने कोहली से अधिक रन तो सिर्फ बाउंड्री से बना डाले, रिजवान के बड़े रिकॉर्ड को नहीं कर सके पार

राजस्थान रॉयल्स ने कर दिया था रिलीज
आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है. कीवी ऑलराउंडर नीशम को भी उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रिलीज किया है. बता दें कि नीशम की गिनती विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ियों में होती है. वह बल्‍लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम को परेशान करने की काबलियत रखते हैं. नीशम ने आईपीएल में अब तक 14 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 10.22 की औसत से 92 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्‍होंने 13 पारियों में 41.75 की औसत से आठ विकेट हासिल किए हैं.

Tags: IND vs NZ, IPL 2023, James Neesham, Newzealand, T20 cricket



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *