IND vs NZ: आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर दी चेतावनी, बोले- आखिरी वनडे में नहीं मिला मौका तो…..


हाइलाइट्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को होगा.
न्यजीलैंड ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच की तरह दूसरे मुकाबले भी टीम इंडिया की किस्मत ने साथ नहीं दिया. पहले वनडे में शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी की उम्मीद कर रही थी. लेकिन इस मैच में बारिश ने खलल डाल दिया और मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. इस बीच टीम के आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju samson) काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं.

दरअसल, पहले मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. उन्होंने इस मुकाबले में 36 रनों की पारी खेल टीम में अपना योगदान दिया था. दूसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. जिसपर प्रशंसकों ने टीम की आलोचना भी की थी. इस बीच तीसरे मैच में भी सैमसन की जगह को लेकर विचार किया जा रहा है. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा ने भी इस मुद्दे को लेकर बात की है. उनका मानना है कि संजू सैमसन को तीसरे मुकाबले में जगह नहीं दी गई तो टीम प्रबंधन को एक बार फिर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा सकता है.

सैमसन को खिलाने की कोशिश कीजिए- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आखिरी वनडे को लेकर कहा, ‘कुलदीप यादव को एक मैच में आजमाइए. उमरान मलिक को निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करें. दीपक हूडा को भी खिलाइए और संजू सैमसन को भी खिलाने की कोशिश कीजिए. अगर आप संजू सैमसन को नहीं खिलाएंगे तो फिर आपकी काफी आलोचना होगी. यदि आप उन्हें नहीं खिलाते हैं तो आलोचनाओं के लिए तैयार रहिए.’

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज कोई मतलब नहीं था, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

टीम इंडिया को करनी होगी वापसी

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में टीम इंडिया को शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी. रिकॉर्ड्स की मानें तो कीवी टीम का वनडे में पलड़ा हमेशा भारी रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. ऐसे में आखिरी वनडे में भारत को हर हालत में वापसी करनी होगी. टीम के खिलाड़ी भी इस मुकाबले में एड़ी तक का जोर लगाने के लिए तैयार हैं.

Tags: Aakash Chopra, India vs new zealand, Sanju Samson, Team india



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *