
[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत-न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में आज दूसरा टी20
न्यूजीलैंड रांची टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे
भारत को सीरीज बचाने के लिए दूसरा टी20 जीतना होगा
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दबाव टीम इंडिया पर होगा. क्योंकि न्यूजीलैंड ने रांची में हुआ पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब भारत को सीरीज में बने रहने है तो हर हाल में लखनऊ टी20 जीतना होगा. हालांकि, भारत के लिए राह आसान नहीं रहने वाली. क्योंकि वनडे में जो टीम इंडिया की ताकत थी, वही टी20 में कमजोरी बन गई. रांची टी20 में मिली हार की सबसे बड़ी वजह ही यही कमजोरी थी. इससे पार पाए बिना हार्दिक पंड्या एंड कंपनी के लिए टी20 सीरीज में कमबैक करना मुश्किल होगा.
आखिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत की ताकत क्या थी, जो टी20 में कमजोरी बनती दिख रही. आइए आपको बताते हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. भारत की इस सफलता में उसके टॉप ऑर्डर का अहम योगदान था. तीनों ही वनडे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा दोनों ने ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और हर मैच में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. शुभमन ने पहले वनडे में 208, दूसरे में नाबाद 40 और तीसरे में 112 रन बनाए थे. वहीं, रोहित शर्मा ने तीनों वनडे में 34, 51 और 101 रन की पारी खेली.
वनडे में गिल हिट, टी20 में फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में हुए तीसरे और आखिरी वनडे में रोहित-शुभमन ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े थे. दूसरे वनडे में इस जोड़ी ने 72 और पहले वनडे में रोहित-शुभमन के बीच 60 रन की पार्टनरशिप हुई थी. यानी तीनों ही मुकाबलों में सलामी जोड़ी ने 50 या उससे ज्यादा रन जोड़े. इसी वजह से भारत तीनों ही मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया और उसे जीत मिली. लेकिन, टी20 में ऐसा नहीं हो पा रहा.
रांची में भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा
वनडे में जहां टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने न्यूजीलैंड का दम निकाल दिया. वहीं, रांची टी20 में भारतीय टॉप ऑर्डर का खुद दम निकल गया. शुभमन गिल, ईशान किशन और तीन नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे राहुल त्रिपाठी ने कुल मिलाकर 17 गेंद में महज 11 रन जोडे़. रांची में भारत ने 4 ओवर में ही 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद किसी भी टीम के लिए वापसी मुश्किल होती है. भारत के साथ भी ऐसा ही हुआ और रांची टी20 टीम इंडिया 21 रन से हार गई.
IND vs NZ: क्या दूसरे टी20 में पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका? दो खिलाड़ी बन गए हैं दीवार
श्रीलंका सीरीज में भी सलामी बल्लेबाज फेल रहे थे
टी20 में टॉप ऑर्डर का फ्लॉप शो श्रीलंका के खिलाफ भी देखने को मिला था. ईशान-गिल की सलामी जोड़ी ने मुंबई में हुए पहले टी20 में 27, दूसरे टी20 में 12 और राजकोट में हुए तीसरे टी20 में पहले विकेट के लिए 3 रन जोड़े थे. यानी किसी एक सीरीज में ऐसा नहीं हो रहा. ऐसे में पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले दूसरे टी20 से पहले इस परेशानी को दूर करना होगा. वर्ना सीरीज हाथ से फिसल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Ishan kishan, Rahul Tripathi, Shubman gill, Team india
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 07:17 IST
[ad_2]
Source link