IND vs AUS: भारत की हार से टूटा बुजुर्ग का दिल, रिएक्शन हो रहा वायरल

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया.
भुवनेश्वर कुमार ने मैच में लुटाए 52 रन.
टीम इंडिया ने इस मैच में कुल 3 कैच छोड़े.

नई दिल्ली: कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और मैथ्यू वेड (Matthew wade) की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया. एक बड़े स्कोर वाले मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों ही इस मैच में खराब रही. मैच में टीम इंडिया ने कुल 3 कैच छोड़े, जो मैच में हार का कारण बना. टीम इंडिया की हार से भारतीय फैंस का दिल टूटा, लेकिन एक बुजुर्ग शख्स का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, ट्विटर पर एक बुजुर्ग शख्स की फोटो वायरल हो रही है. फोटो में यह बुजुर्ग आदमी टीम इंडिया की हार से निराश दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपने हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया है. यही नहीं, उनके आस पास मौजूद सभी लोग निराश दिखाई दे रहे हैं.

IND VS AUS: सुनील गावस्कर ने किस गेंदबाज को बताया चिंता का विषय, बोले- इतने रन लुटा रहा है..

मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया 208 रन बचाने में असफल रही. टीम इंडिया की गेंदबाजी को अगर देखा जाए तो भुवनेश्वर कुमार 4 ओवर में 52 देकर सबसे महंगे साबित हुए. दूसरे नंबर पर चोट के बाद वापसी कर रहे हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 49 लुटाए. स्पिनर चहल ने 3.2 ओवर में 42 दिए. वहीं, लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे उमेश यादव ने 2 ओवर में 27 रन दिए.

मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बाबर आजम के साथ इलीट लिस्ट में हुए शामिल

भारत ने हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत 208 रन बनाए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमश: 11 और 2 रन बनाए. भारत का अगला टी20 मुकाबला शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला जाएगा.

Tags: Bhuvneshwar kumar, Cameron Green, Hardik Pandya, India vs Australia, Matthew wade, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *