Huawei Nova 10 SE: हुआवेई ने चुपके से लॉन्च किया धाकड़ फोन


Huawei Nova 10 SE: चीनी टेक कंपनी हुआवेई ने नोवा 10 सीरीज के तहत अपना एक नया स्मार्टफोन हुआवेई नोवा 10 एसई को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को 256GB तक स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया है। चलिए इस फोन के बारे में जानते हैं सबकुछ…

Huawei Nova 10 SE के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Huawei Nova 10 SE में 6.67 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HarmonyOS 2 पर रन करता है। इस फोन में Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। Huawei ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है।

ये भी पढ़ेंः 10,000 रुपये से भी कम में ले आएं वीवो का ये धाकड़ फोन, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Huawei Nova 10 SE: कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि यह बैटरी सिर्फ 38 मिनट्स में 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः सस्ते में ले जाएं iPhone 13, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162.39mm, चौड़ाई 75.47mm, मोटाई 7.39mm और वजन 184 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, AGPS, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एंबिएंट लाइट सेंसर, कंपास सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर दिया गया है।

Huawei Nova 10 SE की कितनी है कीमत?

अब कीमत की बात की बात करें तो कंपनी ने Huawei Nova 10 SE के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,949 (करीबन 48,900 रुपये) रखी है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,249 (लगभग 53,600 रुपये) में लॉन्च किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर शेड, गोल्ड ब्लैक और मिंट ग्रीन में उपलब्ध है। लॉन्च के साथ ही यह फोन चीन में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः Google Pixel 4 को आधे दाम में ले जाएं घर, अमेजन पर बंपर छूट

अब आप सोच रहे होंगे कि भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, तो आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन संभावना है कि Huawei अपने इस फोन को जल्द ही अन्य मार्केट में भी पेश कर सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *