Hina Khan Poolside: हिना खान (Hina Khan) इस समय मालदीव वेकेशन पर है, जहां से एक्ट्रेस अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस को विजुअल ट्रीट दे रही हैं। कुछ समय पहले हिना ने अपने पूल लुक की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था। अब हाल ही में हिना ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को जिंदगी जीने का सही तरीका बताया है, जो आते के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में छा गया है।
पूल साइड बैठकर रिलेक्स करती दिखीं Hina Khan
हिना खान (Hina Khan) ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो पूल साइड बैठकर रिलेक्स कर रही हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘अगर कभी जिंदगी समझ में ना आए तो रहने देना, कभी-कभी हमें केवल प्रवाह के साथ जाने और उसे जाने देने की जरूरत होती है, जो कुछ भी आपको पीछे रोक रहा है’। लुक्स की बात करें तो हिना को ऑरेंज प्लाजो और प्रिंटेड हैंडकरचीफ टॉप पहने देखा जा रहा है, जिसके साथ अभिनेत्री ने ऑरेंज शेड गॉगल्स लगाए हुए है।
फैंस ने बांधे हिना की तारीफ के पुल
हिना ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप और बालों का रेट्रो स्टाइल बन बनाया हुआ है। इस वीडियो को देख फैंस हिना का तारीफ के पुल बांध रहे हैं और कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई इतना खुबसूरत कैसे हो सकता है’। तो दूसरे ने लिखा, ‘जो हिना से जले जरा साइड से चले’। वहीं, तीसरे ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’। एक अन्य ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल’। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पोस्ट पर अब तक करीबन डेढ़ लाख लाइक्स आ चुके हैं।