हाइलाइट्स
एक्टिवा 125 H स्मार्ट में कार जैसे फीचर्स.
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हुआ अपडेट.
H स्मार्ट की कीमत 78,920 रुपये.
2023 Honda Activa 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. 2023 होंडा एक्टिवा 125 को भारत में 78,920 रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई एक्टिवा 125 को चार वेरिएंट में पेश किया गया है.
इसमें नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 अनुरूप इंजन और एच स्मार्ट की (H-Smart key) सहित कुछ नई सुविधाएं मिलती हैं. एक्टिवा एच स्मार्ट की कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
2023 होंडा एक्टिवा 125: क्या है नया?
नई एक्टिवा 125 के टॉप वेरिएंट को ‘एच स्मार्ट की’ फीचर के साथ लाया गया है. कंपनी इस फीचर के साथ एक्टिवा 6जी को भी लॉन्च कर चुकी है. H-स्मार्ट वेरिएंट में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ फीचर शामिल हैं. इसमें एक इम्मोबिलाइजर भी है जिसे वजह से किसी और चाबी से स्कूटर अनलॉक या स्टार्ट नहीं होगी.
होंडा ने नई एक्टिवा 125 के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया है. अब स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टोटल ट्रिप, क्लॉक, इको इंडिकेटर, माइलेज और फ्यूल इंडिकेटर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को खूब पसंद आती है ये स्कूटर, वजन है सिर्फ 103kg, फीचर्स भी शानदार
2023 होंडा एक्टिवा 125: डिजाइन
कंपनी ने नई एक्टिवा 125 के डिजाइन को अपडेट नहीं किया है. इसमें मौजूदा मॉडल के जैसा एलईडी हेडलाइट, तेल लाइट और फ्रंट एप्रन मिलता है. स्कूटर में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक दिया गया है. स्कूटर में चौड़ी सीट मिलती है जो लंबी राइड में भी भरपूर आराम देती है.
2023 होंडा एक्टिवा 125: इंजन और पॉवर
नई होंडा एक्टिवा 125 में 123.97cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 6,250 आरपीएम पर 8.19 बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 अनुरूप है जो इस साल अप्रैल से लागू होगा और E20 ईंधन पर भी चल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bike news, Car Bike News, Honda
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 15:59 IST