Gumla: खेत से पानी ले जाने के विवाद में कुदाल से वृद्ध की हत्या, शिक्षक गिरफ्तार


रिपोर्ट: रूपेश कुमार भगत
गुमला:
जिले में खेत के विवाद में एक वृद्ध किसान की हत्या कर दी गई. झगड़ा खेत में पानी डालने को लेकर शुरू हुआ था. हत्या का आरोप एक पारा शिक्षक पर है. विवाद के दौरान शिक्षक ने वृद्ध के सिर पर कुदाल से ऐसा वार किया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी गांव से सटे जंगल की ओर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे जंगल से गिरफ्तार कर लिया.

हत्या की ये वारदात बिशनपुर थाना क्षेत्र के जालिम गांव की है. यहां 65 वर्षीय पाही उरांव अपने खेत में लगे सरसों की फसल में पानी डाल रहा था. उसी दौरान पारा शिक्षक शिवलाल उरांव वहां पहुंचा और अपने खेत से होकर पानी ले जाने का विरोध करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. आरोप है कि शिक्षक ने मौके पर रखे कुदाल से वृद्ध के सिर पर हमला कर दिया. सिर पर चोट इतनी गहरी थी कि वृद्ध ने वहीं पर दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया आरोपी
सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जालिम गांव में खेत में पानी ले जाने के विवाद में पाही उरांव की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी गई. गांव के ही शिवलाल उरांव पर हत्या का आरोप है. वारदात को अंजाम देकर शिवलाल जंगल में भाग गया था. ग्रामीणों की मदद से उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में उपयोग किया गया कुदाल भी बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 20:40 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *