Gori Nagori Video: राजस्थान से लेकर हरियाणा में छाईं गोरी नागोरी (Gori Nagori) के डांस के लोग इस कदर दीवाने हैं कि दूर-दूर से उनके स्टेज शोज देखने आते हैं। डांसर अपनी नटखट अदाओं से दर्शकों का दिल चुरा लेती हैं। यही वजह है कि उनके वीडियोज इंटरनेट पर आने के साथ ही वायरल हो जाते हैं। गोरी नागोरी (Gori Nagori) सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आंधी-तूफान की तरह छा गया है।
View this post on Instagram
गोरी नागोरी का डांस देख फैंस हुए घायल
दरअसल कुछ समय पहले गोरी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘बुढ़ापा मा उड़ा सासुजी पलो’ (Budhapa ma uda sasuji palo) गाने पर अपने लटके-झटकों से बवाल काट रही हैं। गोरी का ये राजस्थानी अंदाज फैंस को बेहद भा रहा है और वो उनके डांस की तारीफ किए जा रहे हैं। वीडियो में गोरी अदाएं देख बूढ़ों को भी जवानी सूझ रही है और वो उनकी वीडियो से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
एक्ट्रेस का राजस्थानी लुक लोगों को आया पसंद
एक्ट्रेस का डांस अब राजस्थान से ऊपर उठकर हरियाणा में भी छाया हुआ है। वीडियो में एक्ट्रेस ने राजस्थानी लुक कैरी किया हुआ है। वीडियो शेयर कर गोरी नागोरी ने कैप्शन में लिखा- ‘Budhapa ma uda sasuji palo’। अभी तक इस वीडियो पर 9,800 लाइक्स आ चुके हैं और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं, गोरी नागोरी का हर वीडियो इस वीडियो की तरह चर्चा का विषय बन जाता है।
The post Gori Nagori Video: लहंगा पहन गोरी नागोरी बनीं छम्मक छल्लो, लटके-झटके देख फैंस के छूटे पसीने appeared first on E24 Bollywood.