Gopalganj Crime News: गंडक नदी में शराब से भरी नाव जब्त, नदी में छलांग लगा तस्कर फरार, महिला गिरफ्तार

[ad_1]

गोविंद कुमार, गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस ने चेकपोस्ट और सड़क मार्ग पर सख्ती बढ़ायी तो तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए नदी का मार्ग चुन लिया, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया है. गोपालगंज में गंडक नदी के रास्ते यूपी से नाव पर लोड कर लाई जा रही लाखों की शराब पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही पश्चिम चंपारण की रहने वाली एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

हालांकि नाव पर सवार शराब तस्कर रात के अंधेरे में नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए. नदी की गहराई अधिक होने से पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी. ये सफलता जादोपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी के दियरा इलाके में मिली है. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एलटीएफ और पुलिस ने कार्रवाई की है.

137 कार्टन देसी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की इस छापेमारी में नाव से 137 कार्टन में रखे गये 1233 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. पुलिस कार्यालय से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार गंडक नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप नाव से लाने की गुप्त सूचना मिली. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एलटीएफ (एंटी लीकर टास्क फोर्स) और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के साथ टीम गंडक नदी की ओर निकल गयी. नाव जैसे ही उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में प्रवेश की, पुलिस ने चारों तरफ से नाव को घेर लिया.

आपके शहर से (गोपालगंज)

गंडक नदी में चारों तरफ से पुलिस से घिरा देखकर तस्करों ने छलांग दिया और नदी में तैरकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने लाखों की शराब से भरी नाव को जब्त कर थाना भेज दिया और तस्करों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान ही एक महिला तस्कर गिरफ्तार हुई है. जिसके पास से मोबाइल और तस्करों के पास शराब की बिक्री का लेन-देन का सबूत मिला है.

इओयू से संपत्ति की करायी जाएगी जांच
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छापेमारी में पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर की रहनेवाली मुकेश यादव की पत्नी रिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया. रिंकी के पास मोबाइल मिला, जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही कई ऐसे सबूत और अकूत संपत्ति मिले हैं. अब मामले में आर्थिक अपराध इकाई से कार्रवाई करवायी जाएगी.

Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *