Godda News : क्रिकेट के सट्‌टे में हार गया 18,000 रुपये, घर वालों से बचने के लिए रच दी मारपीट और लूट की कहानी


रिपोर्ट – गौरव कुमार झा

गोड्डा. गोड्डा पुलिस ने एक अजीबोगरीब केस का खुलासा किया है. 22 वर्षीय एक युवक ने 13 जनवरी को पथरगामा थाना में अपने साथ हुए लूट व मारपीट का मामला दर्ज कराया था. उसने पुलिस को बताया था कि सड़क पर आरोपियों ने उससे 16,000 हजार रुपये लूट लिए व इस दौरान उसे जख्मी भी कर दिया. लेकिन पुलिस ने छानबीन में जो पाया वह चौकाने वाला था.

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि युवक क्रिकेट की सट्‌टेबाजी में 18,000 रुपये हार गया था. पैसे उसे घर से किसी की उधारी चुकाने के लिए दिए गए थे. जो पैसा वह सट्टा में लगाकर हार गया. ऐसे में घर वालों से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची थी.

सट्टा में 107 रुपये जीता फिर 18,000 रुपये हार गया

दरअसल, थाना क्षेत्र के घाट सुरनिया के रहने वाले 22 वर्षीय सत्य प्रकाश मंडल ने यह झूठी कहानी रची थी. उसके पिता राजेंद्र मंडल ने किसी की उधारी चुकाने के लिए उसे 16,000 रुपये दिए थे. जिसे वह क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टा में हार गया. उसने पहले 100 रुपये का सट्टा लगाया था. इसमें उसे 107 रुपये का लाभ हुआ. इससे उसके मन में लालच आ गया और इस बार उसने 10,000 रुपये लगा दिया. जो कि वह हार गया. इसके बाद बाहर रोजगार कर रहे भाई से कुछ कह कर पहले 5,000 रुपये फिर 3,000 रुपये मंगाया. इस बार उसने 8,000 रुपये सट्टा में लगा दिए. इस बार फिर वह हार गया.

अब उसे घर बात सुनने का डर सताने लगा. जिसके बाद उसने अपने हाथ, पैर व सिर पर ब्लेट से हलका कट लगाया व अपने साथ लूट व मारपीट की झूठी कहानी रची. थाने में आवेदन भी दिया. इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय ने बताया पहले तो उसके जख्म देख कर ही शक हो गया था. फिर युवक द्वारा बताए गए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

युवक के बैंक अकाउंट से खुला राज

युवक का बैंक अकाउंट देखा गया. तो मामले का खुलासा हो गया. फिर युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात स्वीकार कर ली. युवक गोड्डा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. उसके पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं.

मुकेश पांडेय ने बताया कि युवक पर झूठा केस दर्ज कराने के संबंध में मुकदमा चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी थाने में झूठे केस दर्ज ना कराएं. इससे उससे केस दर्ज कराने वाले के उपर मुकदमा चलाएगा.

Tags: Godda news, Jharkhand news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *