G20 के दौरान ‘रघुपति राघव राजा राम’ गीत से नहीं हटाया गया ‘अल्लाह’ शब्द, एडिटेड वीडियो वायरल


भारत में आयोजित हुए G20 शिखर सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों द्वारा महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसके बैकग्राउंड में “रघुपति राघव राजा राम” भजन चल रहा है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने भजन से ‘अल्लाह’ शब्द को हटा दिया.

शालिनी सेठ नामक यूज़र ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “वाह मोदी जी वाह, भारत वासियों को सही भजन सुनाने और वो भी राजघाट से हर एक हिंदू के दिल से धन्यवाद. ध्यान से सुनिए अल्लाह शब्द जो की किसी और की देन थी हटा कर सही भजन बजवाया गया. और क्या चाहिए. जय हो सनातन धर्म की” (आर्काइव लिंक)

मुकुंद नाम के यूज़र ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)


ट्विटर यूज़र अनूप कुमार सिंह ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)


फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में मौजूद “रघुपति राघव राजा राम” गाने और उसके साउंड इफ़ेक्ट्स को गौर से सुनने पर ही ये एडिटिड लगता है. अधिक जानकारी के लिए हमने G20 शिखर सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों द्वारा राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का वीडियो यूट्यूब पर सर्च किया. हमें ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 9 सितंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.

हमने पूरे वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि जब G20 शिखर सम्मेलन में आए राष्ट्राध्यक्ष और विदेशी मेहमान महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचते हैं तब बैकग्राउंड में “वैष्णव जन तो तेने रे कहिए जो पीड़ पराई जाने रे” संगीत चल रहा था. जब सभी लोगों ने महात्मा गांधी को श्राद्धाजंलि अर्पित कर दी और वहां से जाने लगते हैं, तब बैकग्राउंड में “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम” संगीत चलता है, गौर करने वाली बात ये है कि वीडियो में 7 मिनट 39 सेकेंड पर “ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान” वाली लाइन भी आती है. यानी, वायरल पोस्ट्स में झूठा दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर विदेशी मेहमानों के सामने गाए जा रहे भजन में से ‘अल्लाह’ शब्द हटा दिया.

NDTV के यूट्यूब चैनल पर भी G20 शिखर सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों द्वारा महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का पूरा प्रसारण मौजूद है. इसमें भी 1 घंटे 39 मिनट 15 सेकेंड पर सुना जा सकता है कि वहां रघुपति राघव राजा राम संगीत चल रहा था जिसमें “ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान” वाली लाइन भी मौजूद है.

कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने झूठा दावा किया कि नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पर G20 शिखर सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों के सामने गाए जा रहे भजन से ‘अल्लाह’ शब्द हटा दिया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *