EPF Withdrawal: अगर आप भी फाइल करना चाहते हैं अपना EPF ई-नॉमिनेशन, तो ये स्टेप करें फॉलो


EPF Latest Updates : अगर आपको कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) के तहत ई-नॉमिनेशन फाइल करना है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इसमे हम आपको ईपीएफ ई-नॉमिनेशन फाइल करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आप ई-नॉमिनेशन फाइल करते हैं तो आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं.

क्या है ईपीएफ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) नौकरी-पेशा लोगों को एक उपयुक्त रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करने के लिए विभिन्न उद्देश्यों के साथ 3 प्रमुख योजनाओं की सुविधा प्रदान करता है. इसमें कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) योजना शामिल हैं. ये क्रमशः बचत, पेंशन और बीमा कवर के रूप में काम करते हैं. ईपीएफ योजना एक अनिवार्य बचत योजना है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत शुरू किया था. ईपीएफ योजना के तहत कर्मचारी और नियोक्ता मासिक आधार पर समान अनुपात में योजना (ईपीएफ खाता) में अपना योगदान करते हैं.

ई-नॉमिनेशन के फायदे

ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) करने से पहले आपको इसके फायदे के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है. ई-नॉमिनेशन का बड़ा फायदा है कि ईपीएफ अकाउंटहोल्डर्स के बाद में ई-नॉमिटेड कर्मचारियों के आश्रितों को ईपीएफ, कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) से अर्जित धन निकालने में आपको सक्षम बनाता है. 

कोई डेडलाइन नहीं 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का कहना है कि ई-नॉमिनेशन फाइल करने की कोई डेडलाइन नहीं है. अग्रिम दावा दाखिल करने के लिए ई-नॉमिनेशन फाइल करने की जरूरत नहीं है. एक परिवार को कर्मचारी के पति या पत्नी के रूप में परिभाषित किया है, उनके पास कोई भी नाबालिग बच्चे के अलावा गोद लिए गए बच्चे भी हो सकते हैं. इन आश्रितों को ईपीएफ सदस्य द्वारा नॉमिनी के रूप में शामिल किया है.

ई-नॉमिनेशन 

आपको बता दें कि नौकरी-पेशा लोगों के आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए ईपीएफओ ने मार्च 2022 में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खातों के सदस्यों के लिए ई-नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू की हैं. ईपीएफओ के सदस्य उसकी आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov पर डिजिटल तरीके से अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) का इस्तेमाल करते हुए ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं.

ये स्टेप करें फॉलो 

  • सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद होमपेज पर ‘सेवाओं’ टैब के ड्रॉपडाउन मेनू के तहत ‘कर्मचारियों के लिए’ चुनें
  • फिर ‘सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (OCS/OTCP)’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • ईपीएफओ यूएएन क्रेडेंशियल्स और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें
  • प्रबंधन टैब के तहत ‘ई-नामांकन’ विकल्प पर क्लिक करें
  • विवरण प्रदान करें पर क्लिक करें और फिर ‘सहेजें’ विकल्प पर क्लिक करें
  • पारिवारिक घोषणा को अपडेट करने के लिए ‘हां’ विकल्प पर क्लिक करें
  • शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए ‘नामांकन विवरण’ टैब का चयन करें
  • काम हो जाने के बाद ‘सेव ईपीएफ/ईडीएलआई नॉमिनेशन’ विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर ‘ई-साइन’ बटन पर क्लिक करें और आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
  • इसके बाद प्राप्त ओटीपी जमा करें और आपका ईपीएफओ ई-नामांकन पूरा हो जाएगा

ये भी पढ़ें-

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद मिलती रहेगी रेगुलर इनकम, ये 3 सरकारी स्कीम बनेंगी बुढ़ापे का सहारा

Foreign Trade Policy : मौजूदा विदेश व्यापार नीति मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाई गई, जानें क्या हैं वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *