अशोक कुमार शर्मा / श्रीगंगानगर. शहर की सदर थाना पुलिस ने तांत्रिक क्रिया कर नोट दुगने करने का झांसा देने वाले 4 शातिर ठगों को जाल बिछाकर धर दबोचा है. श्रीगंगानगर पुलिस के हत्थे चढ़े ये चारों शातिर ठग आमजन को तांत्रिक बन कर रकम दोगुनी करने का झांसा देते और उनसे फिर हजारों-लाखों रुपए की रकम ऐंठ लेते.
पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिर ठगों में एक ठग श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर का रहने वाला है तो वहीं बाकी 3 पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 50 वर्षीय गुरमेल सिंह उर्फ गुरमीत तो वहीं पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले लखबीर सिंह उर्फ लक्की, रणजीत सिंह और सुखचैन सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल श्रीगंगानगर के रीको के निकट गांव बख्तांवाली के युवक विजय कुमार से इन शातिर ठगों के द्वारा ₹60 हजार रुपये की रकम दोगुनी करने के नाम पर ऐठ ली गई थी. साथ ही ₹40 हजार रुपये और मांगे जा रहे थे. पुलिस के द्वारा पीड़ित युवक विजय कुमार को विश्वास में लेते हुए जाल बिछाया गया और ₹40 हजार रुपये की रकम लेने आए इन चारों शातिर ठगों को धर दबोच लिया गया है, फिलहाल पुलिस चारों छात्रों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
तांत्रिक विद्या के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर यह शातिर ठग गांव के भोले भाले लोगों को जाल में फंसाते थे और तांत्रिक बने शातिर ठग लखबीर सिंह उर्फ लक्खा के द्वारा कुछ रकम को दोगुनी कर भोले भाले लोगों को वापस लौटा कर उन्हें विश्वास में लिया जाता था. वहीं जब भोले-भाले लोग रकम को दोगुनी करने की डिमांड करते तो वह न्यूनतम ₹50 हजार रुपये की डिमांड रखते. जिस पर श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र के गांव वक्ता वाली के रहने वाले विजय कुमार ने ₹60 हजार रुपये की रकम शातिर ठगों के हवाले कर दी. लेकिन जब ठगों के द्वारा रकम वापस नहीं लौटाई गई बल्कि पीड़ित से ₹40000 की रकम और मांगी गई ताकि ₹100000 की रकम दोगुनी कर दो लाख रुपए लौटाए जा सके. जिस पर पीड़ित युवक ने पुलिस से संपर्क साधा और पुलिस ने पीड़ित के साथ मिलकर जाल बिछाते हुए ₹40000 की रकम लेना है चारों युवकों को दबोच लिया फिलहाल चारों से पूछताछ जारी है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Sri ganganagar news
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 20:59 IST