Cricket Clinic-MSD: ‘धोनी की पाठशाला’ में ‘गुरु’ बने माही, अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को दिए टिप्स


हाइलाइट्स

महेंद्र सिंह धोनी ने अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दिए टिप्स.
वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित वर्कशॉप में महिला क्रिकेटरों को दिए टिप्स.
अपने ऑन-फील्ड एक्सीपिरिएंस किए शेयर, कुछ अहम सुझाव साझा किए.

रांची. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप जीत चुकी अंडर-19 भारतीय महिला टीम के साथ महेंद्र सिंह धोनी का एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका नाम दिया गया “क्रिकेट क्लीनिक : एमएसडी”. इस वर्कशॉप में क्रिकेट में अपार अनुभव रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अंडर-19 महिला खिलाड़ियों को फिटनेस, गेम प्लान तैयार करने, दबाव में बेहतर खेलने समेत कई जरूरी टिप्स दिए.

अंडर-19 महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए धोनी ने इस तरह के वर्कशॉप का स्वागत किया और कहा कि भारत हमेशा से ही क्रिकेट का पावर हाउस रहा है. वर्तमान समय में टीम इंडिया की महिला टीम नए नए आयाम को गढ़ रही है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से मानते रहे हैं कि भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में खेल को लेकर हमेशा से ही काफी पोटेंशियल रहा है, और अब जाकर इस तरह के वर्कशॉप में जब युवा खिलाड़ियों के साथ वह संवाद कर रहे हैं तो उनका विश्वास और गहरा होता जा रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी के साथ संवाद और उनसे टिप्स लेकर अंडर-19 की महिला टीम भी बेहद उत्साहित नजर आयीं. कार्यक्रम के समापन मौके पर माही ने अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक बल्ला उन्हें भेंट किया. साथ ही खिलाड़ियों के साथ एक सेल्फी भी ली. दरअसल, क्रिकेट क्लीनिक : एमएसडी” का मकसद ही था कि क्रिकेट के रोल मॉडल बन चुके महेंद्र सिंह धोनी के अपार अनुभव को युवा महिला खिलाड़ियों के साथ साझा करने का एक बड़ा मंच दिया जाए.

आपके शहर से (रांची)

गौरतलब है कि अक्सर यह मैदान पर देखा जाता है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम दबाव के मौकों पर कई गलतियां कर बैठती हैं. धोनी को क्रिकेट में ऐसे मौकों का चैंपियन माना जाता है. लिहाजा धोनी ने बताया कि किस तरह दिमाग को शांत रखकर फैसला लेना चाहिए और अपनी क्षमता पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.

Tags: Jharkhand news, MS Dhoni news, Ranchi news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *