Cleaning tricks: शीशे की तरह चमकेगी बाथरूम की टाइल, बस कर लें ये उपाय


घर की बाथरूम को साफ रखना बहुत जरूरी है। बेशक आप रोज ऐसा करते हों, लेकिन न चाहते हुए भी बाथरूम की टाइल्स पर पानी के दाग, मैल गंदगी और साबुन के निशान पड़ जाते हैं। खासतौर से हल्‍के रंग की टाइल्‍स पर ये दाग धब्‍बे बहुत खराब दिखाई देते हैं।

अगर इन्‍हें जल्‍दी साफ न किया जाए, तो इन पर जमा मैल छुड़ाए नहीं छूटता और रगड़ने में मेहनत लगती है वो अलग। अगर आपकी टाइल्‍स भी गंदी हो जाती हैं, तो घर में रखी चीजों से ही इन्‍हें साफ किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं बाथरूम टाइल्‍स को क्‍लीन करने के बेहतरीन ट्रिक्‍स।
Image Credt: unsplash/pexels

खाने वाला नमक

salt

Image Credt: pexels
टाइल्‍स पर जमा फफूंदी को साफ करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है। इसके लिए गंदे हो रहे हिस्‍से को नम कपड़े से पोंछ लें। अब टाइल्‍स पर नमक छिड़कें। इस पर स्‍क्रब करें और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह टाइल्‍स को पानी से धोकर साफ करें। टाइल्‍स पर लगे दाग चुटकियों में हट जाएंगे।
पीले वॉश बेसिन को इन सस्‍ती चीजों से करें साफ

विनेगर
बाथरूम टाइल्‍स पर विकसित होने वाले मोल्‍ड और बैक्‍टीरिया को रोकने के लिए विनेगर बहुत अच्‍छा उपाय है। इसकी मदद से टाइल्‍स पर जमा गंदगी और पानी के धब्‍बों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक स्‍प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं। अब प्रभावित क्षेत्र पर स्‍प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद टाइल्‍स को रगड़कर साफ करें।

बेकिंग सोडा

baking-soda

Image Credt: pexels
बाथरूम टाइल्‍स को क्‍लीन करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक साफ स्पांज में बेकिंग सोडा लें और दाग धब्‍बों वाली जगह को इससे रगड़कर साफ करें। टाइल्‍स शीशे की तरह चमक जाएंगी।

नींबू का रस
नींबू के रस में दाग धब्‍बों को छुड़ाने के गुण होते हैं। इसलिए बाथरूम की टाइल्स और दीवारों को साफ करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। सबसे पहले नींबू को काटकर उस जगह पर रगड़ें, जहां दाग धब्‍बे दिख रहे हैं। अब एक स्‍पंज लें और थोड़ा सा नींबू का रस और बेकिंग सोडा छिड़कें। अब इसे रगड़ना शुरू करें। टाइल्‍स बिल्कुल नई जैसी चमक जाएंगी।

इस तरह रखेंगे मसाले तो चलेंगे सालों-साल, बढ़ेगी की उनकी शेल्‍फ लाइफ

हाइड्रोजन पेरोऑक्साइड
हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक परफेक्ट व्हाइटनिंग एजेंट है। चूंकि यह बहुत स्‍ट्रांग होता है, इसलिए क्‍लीनंग के सारे तरीके फेल हो जाने पर ही इसका उपयोग करना चाहिए। मैली टाइल्‍स को साफ करने के लिए सबसे पहले हाइड्रोजन पेरोऑक्‍साइड और आटा बराबर मात्रा में मिलाएं। अब जहां जहां दाग धब्‍बे दिख रहे हैं, वहां इस पेस्‍ट को लगाएं और सिलोफोन से इसे कवर कर दें। रातभर ऐसे ही छोड़ दें और फिर सुबह इसे स्‍क्रब कर लें। इस ट्रिक से एक ही बार में गंदे से गंदे टाइल्‍स भी साफ हो जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *