
[ad_1]
Chup Box Office Collection Day 3: फिल्म ‘चुप:रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ (Chup: Revenge of The Artist) बीते 23 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ‘चुप’ के साथ-साथ ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ भी रिलीज हुई थी, जिसके चलते दोनों में क्लैश हुआ और सनी देओल की ‘चुप’ ने आगे निकल गई। आइए बताते है तीसरे दिन का बिजनेस….
#Chup has a decent Weekend 1… Benefitted due to low ticket rates on Day 1… Trended well on Day 2 and 3… Needs to maintain the pace from Mon-Thu… Fri 3.06 cr, Sat 2.07 cr, Sun 2.25 cr. Total: ₹ 7.38 cr. #India biz. pic.twitter.com/voe8wIAcqH
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2022
800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर छाई Chup
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन ‘चुप’ ने 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि पहले दिन फिल्म ने 3.06 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 2.07 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 7.38 करोड़ रुपये हो गया है। पूरे भारत में ‘चुप’ को 800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया था। हालांकि, तीसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा उछाल दर्ज नहीं की गई। इस फिल्म के साथ टक्कर में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में हैं।
Chup को आर बाल्की ने किया डायरेक्ट
‘चुप:रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ (Chup: Revenge of The Artist) एक रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर हैं, जिसमें सनी देओल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इस मूवी में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ-साथ दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी अहम रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। इस मूवी को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है। साथ ही इसका प्रोडक्शन राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे ने किया है।
Related
[ad_2]
Source link