बुलबुल: इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसकी कहानी खुद की पहचाना और न्याय पाने की अद्भुत यात्रा को बयां करती है, जो रहस्य और साजिश में लिपटी हुई है. फिल्म में तृप्ति डिमरी को बुलबुल के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म का हिस्सा अविनाश तिवारी, राहुल बोस, परमब्रत चटर्जी और पॉली डैम भी हैं.