Car free Day 2022: आज मनाया जा रहा है कार फ्री डे, जानें इस दिन का महत्व


हाइलाइट्स

कार फ्री डे को मनाने का उद्देश्य ‘मोटर को आराम औऱ शरीर का व्यायाम’ है.
रिसर्चस का मानना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए ऐसे कई दिन होने चाहिए.

Car free Day Importance: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यूं तो हमें गाड़ियों का इस्तेमाल कम से कम कर देना चाहिए लेकिन आज के दौर में जब लोगों को दूर सफर कर ऑफिस जाना होता है तो ये संभव नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में एक ऐसा दिन भी मनाया जाता है जिस दिन आपको गाड़ी नहीं चलानी है. जी हां, सही पढ़ा आपने और इस दिन को कहा जाता है कार-फ्री-डे.

अब आप सोचेंगे कि एक दिन कार नहीं चलाने से भला क्या होगा तो चलिए हम आपको बताते हैं कार-फ्री-डे के बारे में.

क्यों मनाया जाता है कार फ्री डे

हर साल 22 सितंबर को दुनियाभर में कार फ्री डे मनाया जाता है. जिसके पीछे का उद्देश्य ‘मोटर को आराम औऱ शरीर का व्यायाम’ है. यानी अगर पूरी दुनिया में सिर्फ एक दिन हम इस एक्सरसाइज को फॉलो करें तो वैज्ञानिकों के अनुसार सिर्फ एक दिन कार न चला कर आप एक तरफ तो लाखों टन इंधन बचा सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने प्लैनेट को हील कर सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार कार फ्री डे को अधिक से अधिक प्रसारित किए जाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः हार्ट अटैक का इलाज करने में महिला डॉक्टर ज्यादा माहिर ! मेल एक्सपर्ट ‘फेल’

यह भी पढ़ेंः डायबिटीज से याददाश्त हो रही कमजोर? 20 मिनट में ऐसे तेज होगी मेमोरी

हालांकि, रिसर्चस का ये भी मानना है कि ऐसे एक दिन नहीं बल्कि कई दिन होने चाहिए. जिसमें लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और मोटर गाड़ी को आराम देना चाहिए, ताकि एक दिन के लिए ही सही लेकिन आपकी गाड़ी बंद रह सके और दुनिया स्मोक फ्री तरीके से सांस ले सके.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Car, Health, Lifestyle, On This Day



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *