Car & Bike Care: क्या आप जानते हैं आपकी कार और बाइक में क्या होता है सिलेंडर ब्लॉक, ऐसे करें इसकी केयर


हाइलाइट्स

सिलेंडर ब्लॉक को खराब होने से बचाने के लिए इंजन को ज्यादा गर्म नहीं होने दें.
कूलेंट में केवल पानी का इस्तेमाल करने से बचें नियमित रूप से इंजन ऑयल डालें.
रेडिएटर फैन खराब होने से इंजन गर्म होने के बाद सिलेंडर ब्लॉक खराब हो सकता है.

नई दिल्ली: बाइक और कार दोनों में ही सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. आमतौर पर बाइक्स केवल एक सिलेंडर के होते हैं. कार 2,3 या फिर 4 सिलेंडर के हो सकते हैं. बड़े-बड़े ट्रक में 6 सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. इसमें किसी भी तरह की समस्या होने से गाड़ी की कीमत घट जाती है. समय-समय पर खराबी आने की वजह से लोग परेशान भी हो जाते हैं. सिलेंडर ब्लॉक में किसी भी तरह की समस्या आने से पहले इसके लक्षण के बारे में जरूर जान लें.
अधिकतर लोग इंजन की रिपेयरिंग करवाते समय सिलेंडर को बॉडी के ऊपर लगवा कर गैसकेट डालना भूल जाते हैं. इससे लीकेज की समस्याएं भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : कई लग्जरी कार और सुपरबाइक्स के मालिक हैं बॉलीवुड के दबंग, देखें कलेक्शन

कार सिलेंडर ब्लॉक क्या होता है
अगर साधारण शब्दों में कहें तो गाड़ी जितने सिलेंडर की होती है उतना ही इसमें पिस्टन का इस्तेमाल होता है. पिस्टन को सिलेंडर के बीच में ही रखते हैं. इसके नीचे crankshaft होता है. piston Connecting Rod के जरिए crankshaft घूमने पर पिस्टन सिलेंडर ऊपर नीचे होता है. इसके ऊपर कंबशन होने की वजह से गाड़ी चालू हो जाती है. अधिकतर लोग इन पार्ट्स के ऊपर बहुत कम ध्यान देते हैं. दरअसल ये इंजन के भीतर होता है, इसलिए लोगों की नजरें इसके ऊपर नहीं जाती है. 

सिलेंडर ब्लॉक को खराब होने से ऐसे बचाएं
सिलेंडर ब्लॉक को खराब होने से बचाने के लिए गाड़ी की नियमित रूप से सर्विसिंग करवाते हैं. कुछ लोग सर्विसिंग के समय वाशिंग और इसमें खराबी होने पर रिपेयरिंग करवाते हैं, लेकिन इंजन ऑयल की जांच नहीं करवाने से भी सिलेंडर ब्लॉक में खराबी आ सकती है. दरअसल सिलेंडर ब्लॉक गर्म होकर खराब न हो इसके लिए नियमित रूप से इंजन ऑयल और कूलेंट की जांच करते रहें. कूलेंट की जगह केवल पानी का इस्तेमाल करने से बचें.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में हो सकती है 5-7% तक बढ़ोतरी, जानिए वजह

रेडिएटर फैन
रेडिएटर फैन खराब होने के कारण इसे बंद होने से गाड़ी की इंजन बहुत जल्दी गर्म हो जाती है. इससे सिलेंडर ब्लॉक बहुत जल्दी खराब हो सकता है. सिलेंडर और पिस्टन का आकार इंजन ज्यादा गर्म होने से आकार बदलने के कारण इसमें घिसाव साफ तौर पर देख सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बहुत देर तक रेडिएटर फैन बंद रहने से इंजन सीज होने की संभावना बनी रहती है. सिलेंडर ब्लॉक को खराब होने से बचाने के लिए समय-समय पर रेडिएटर फैन की जांच करते रहें.

Tags: Automobile, Car Bike News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *