Cameroon King Fon Abumbi II Wives: कौन है 100 बीवियों और 500 बच्चों वाला शख्स, दुनिया भर में चर्चा, विरासत में मिलीं ये रानियां!


हाइलाइट्स

कैमरून में बहुविवाह प्रथा (Polygamy) को कानूनी मान्यता प्राप्त है
राजा अबूम्बी II ने 1968 में पिता की मृत्यु के बाद संभाली थी गद्दी
ग्रामीण इलाकों में 1 से अधिक महिलाओं से शादी करने की परंपरा भी है

African Cameroon King, Abumbi II Wives: दुनिया में भले ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जोर शोर से आवाज उठ रही हो, लेकिन अभी भी कई ऐसे देश हैं जहां पर जनसंख्या नियंत्रण दूर की बात है. दर्जनों पत्नियों और सैकड़ों बच्चों के होने की खबरें सामने आ रही हैं. उनके सामने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर की जा रही कवायद कोई मायने नहीं रखती है.

आज भी दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर अभी भी‌ बहुविवाह प्रथा (Polygamy) को कानूनी मान्यता है. इतना ही नहीं कई‌ ऐसे देश भी हैं जहां इन कानूनों का अभी भी प्रचलन है और इसके चलते वो परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं. बात करते हैं अफ्रीका के एक देश कैमरून (Cameroon) की.

कैमरून के राजा अबूम्बी II (African King, Abumbi II) की बात की जाए तो आज के समय में वो 100 पत्नियों और 500 बच्चे वाले राजा के रूप में जाने जाते हैं. दरअसल, राजा अबूम्बी II ने 1968 में पिता की मृत्यु के बाद यह गद्दी संभाली थी. पिता की मौत के  बाद उनकी रानियों को अपनी पत्नी बनाने के बाद उनकी 100 बीवियां हो गई हैं. अबूम्बी II पिता की मौत होने के बाद कैमरून में बाफुत के राजा बने. अबुम्बी II को अपने स्वर्गीय पिता से 72 रानियां और उनके बच्चे विरासत में मिले. जबकि वो खुद 28 शादियां कर‌ चुके‌ हैं.

बताते चलें कि अफ्रीकन देश कैमरून में एक से अधिक महिलाओं से शादी करने का रिवाज है. कोई भी व्यक्ति कितनी भी शादी कर सकता है, जिसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरून के बाफुत में रिवाज है कि जब किसी राजा की मौत हो जाती है तो उसके बाद वहां गद्दी संभालने वाले राजा को मरने वाले राजा की सभी रानियां विरासत में मिलती हैं. इस प्रचलन के बाद से अब अबूम्बी की करीब 100 बीवियां और 500 से भी ज्यादा बच्चे हैं. इसके चलते वो दुनिया में चर्चा में बने हुए हैं.

सीएनएन की र‍िपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के कैमरून में अभी भी लोगों को बहु विवाह करने की कानूनी मान्यता मिली हुई है और खासकर ग्रामीण इलाकों में 1 से अधिक महिलाओं से शादी करने की तो परंपरा है. राजा अबूम्बी (African Cameroon King, Abumbi II)‌ भी इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए 100 बीवी और 500 बच्चों वाले राजा के रूप में जाने जा रहे हैं.

बताते चलें कि अबूम्बी II साल 1968 में अपने पिता की मृत्यु के बाद कैमरून में बाफुत के 11वें फॉन या राजा बने. कैमरून में शादियों की कोई सीमा निर्धारित नहीं होने की वजह से अब अबूम्बी II 100 बीवियों के पति और 500‌ बच्चों वाले पिता बने हुए हैं. हालांकि यह सभी पत्नियां उनको पिता की मृत्यु के बाद विरासत के रूप में हासिल हुई हैं जिनके 500 से ज्यादा बच्चे भी हैं. अबूम्बी की तीसरी पत्नी क्वीन कॉन्स्टेंस का कहना है, ‘हर सफल आदमी के पीछे एक महिला होती है.’

उसका कहना है, ‘हमारी परंपरा यह है कि जब आप राजा होते हैं, तो बुजुर्ग पत्नियां अपने से उम्र में छोटी पत्नियों को परंपरा सौंपने के लिए रहती हैं. साथ ही राजा को परंपरा सिखाने की भी उनकी जिम्मेदारी है क्योंकि राजा उस वक्त राजकुमार था.’ राजा अबूम्बी II (King Abumbi II) की सभी रानियां कई भाषाओं में पारंगत हैं और काफी शिक्षित भी हैं.

इस महल को बांस और नटगट से बनाया हुआ है लेकिन यहां निर्माण के लिए कुछ भी नहीं बचा है. हालांकि पक्की ईंटों से इसको फिर से बनाया गया है. महल के कॉन्प्लेक्स के सामने कई पत्थर हैं जो फॉन की सेवा में मारे गए लोगों की कब्र को चिह्नित करते हैं.

इसके ऐतिहासिक शासन पर नजर डालें तो बड़ा शाही परिवार उत्तर पश्चिमी कैमरून में बाफुत शहर के केंद्र में एक पवित्र जंगल के बीच में बाफुत पैलेस में रहता है. कैमरून में केवल दो क्षेत्रों में से एक अभी भी एक पारंपरिक प्रमुख द्वारा शासित है. 400 से अधिक साल पहले, बाफुत, जो मूल रूप से चाड झील के उत्तरी क्षेत्रों से आए थे, ने इस क्षेत्र पर शासन करना शुरू किया था.

Tags: South africa, World news in hindi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *