Business Idea: बैंक की शानदार नौकरी छोड़ कपिल बना किसान, हो रही 50 लाख रुपये की कमाई


Agriculture Business Ideas: केंद्र सरकार का फोकस रोजगार पर है. लेकिन रोजगार में नौकरी देने के बजाय खुद का कोई कारोबार शुरू करने पर ध्यान दिया जा रहा है. और निश्चित ही इसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं. अगर आदमी खुद का रोजगार करे तो वह नौकरी से ज्यादा कमाई कर सकता है. साथ में अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते है.

अब सोनीपत, हरियाणा निवासी कपिल की ही बात करें तो कपिल ने बैंक की शानदार नौकरी छोड़ वह कर दिया जिसके चलते वह आसपास के इलाके में मिसाल बने हुए हैं.

युवाओं के लिए मिसाल
कपिल ने बैंक की जमी-जमाई नौकरी छोड़कर कुछ अपना कारोबार करने की सोची और उसने अमरूद की खेती शुरू की. सोनीपत का यह युवा अब अमरूद का बाग लगाकर नौकरी से मिलने वाली सैलरी से 4 गुना ज्यादा कमाई कर रहा है. कपिल खुद तो कमाई कर ही रहा है, साथ में आसपास के युवाओं को भी बागवानी से कमाई के गुर बता रहा है.

यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल है 100 रुपये का स्टॉक, एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की सलाह

सोनीपत के एक छोटे से गांव शहजादपुर के होनहार नौजवान कपिल ने पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद एक निजी बैंक में अपना करियर शुरू किया. अपनी मेहनत की बदौलत कपिल बैंक में अच्छी पोजिशन पर पहुंच गया. और लगभग एक लाख रुपये महीने का शानदार वेतन पाने लगा. इस दौरान उसका तबादला गुजरात कर दिया गया.

नौकरी छोड़ बना किसान
कपिल अपने गांव के आसपास ही बना रहना चाहता था. इसलिए उसने गुजरात जाने की बजाय अपना कोई बिजनेस करने का प्लान बनाया. कपिल के पास खेती-बाड़ी की जमीन थी. इधर-उधर भटकने के बजाय कपिल ने खेत में ही अपना हुनर आजमाने का फैसला किया.

वैसे तो पैतृक काम होने के चलते कपिल खेती-बाड़ी के बारे में जानता था. लेकिन खेती को कारोबार के तौर पर शुरू करने के लिए कपिल ने कृषि वैज्ञानिकों से सलाह और तकनीकी जानकारी हासिल की. इसके बाद कपिल ने अपने खेतों में जैविक तरीके से अमरूद की खेती का फैसला किया. 3-4 साल की कड़ी मेहनत के बाद अब उसे फल मिलना शुरू हो गया है. और फल भी खूबसूरत और मीठा.

यह भी पढ़ें- दमदार बैटरी वाला Xiaomi 11i HyperCharge स्मार्टफोन, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

आज कपिल के खेतों के अमरूद की डिमांड सोनीपत ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों में है. देखते ही देखते खेत की आमदनी नौकरी से मिलने वाली सैलरी से 4 गुना ज्यादा हो गई. अमरूद के बागों से हर महीने 4 लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है.

तरह-तरह के अमरूद
कपिल अपने बाग में 8 किस्म के अमरूद उगाता है. कई अमरूदों की क्वालिटी तो विदेशी अमरूदों को भी मात दे रही है. कपिल को अपनी अमरूद मंडी में भेजने की जरूरत भी नहीं पड़ती है, खरीदार खुद खेत में आकर अमरूद खरीदकर ले जाते हैं. कपिल की मानें तो उसने नौकरी छोड़ कर अपना बाग लगाया और वह अब महीने में लाखों रुपए की कमाई कर रहा है और वह अन्य युवा किसानों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है.

कपिल अमरूद की खेती के साथ-साथ नीबू की खेती भी कर रहा है. और इस जैविक नीबू को सब्जी मंडी में बेचने की बजाय वह अचार बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है. बागबानी के साथ कपिल सीजन में आलू-टमाटर आदि फसलें भी करते हैं.

Tags: Agriculture, Business ideas, Farmer



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *