हाइलाइट्स
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी.
श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड को तो परास्त कर दिया. लेकिन अब सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जो इस समय उच्च स्तर का क्रिकेट खेल रही है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए दोनों टीमें कड़ी लड़ाई लड़ेंगी. भारत के सामने चैलेंज काफी बड़ा है लेकिन इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के झटके से टीम इंडिया उबरी नहीं थी कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट ने चिंता बढ़ा दी.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होनी है. उससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन को लेकर सोच में पड़े होंगे. सबसे पहला चिंता का विषय होगा कि पहले टेस्ट में अय्यर के स्थान पर कौन खेलेगा? दो विकल्प उनके दिमाग में होंगे, पहला शुभमन गिल और दूसरा सूर्यकुमार यादव. हालांकि, गिल की फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि वह टीम का हिस्सा होंगे. युवा बल्लेबाज ने एक के बाद एक शतकीय पारियों से सभी का दिल जीत लिया है.
ईशान किशन के फ्लॉप शो पर पूर्व सेलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- यह पहली बार नहीं जब…
रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
पहली समस्या का तो समाधान निकल ही आएगा. लेकिन उसके बाद दूसरी समस्या होगी सलामी जोड़ी. सवाल ये होगा कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा. कप्तान और कोच इस फैसले पर रिस्क लेंगे, यदि सफल होता है तो सोने में सुहागा होगा. हालांकि, देखा जाए तो शुभमन गिल, रोहित शर्मा के साथ बेस्ट ऑप्शन होंगे. इस बात की गवाही वनडे सीरीज में सलामी जोड़ी के आंकड़े दे रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली थी. केएल राहुल मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर के स्थान पर अपनी भूमिका निभा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ishan kishan, KL Rahul, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 22:07 IST