Bokaro News: नौकरी दिलाने के नाम पर 3 युवकों से 10 लाख की ठगी, फिर SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी


रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार

बोकारो. जिले के साहस में डिजिटल स्टोर में काम दिलाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि बिहार के बांका के रहने वाले तीन युवकों से चिरा चास के रहने वाले नितेश रंजन ने धोखाधड़ी कर 10 लाख 27 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित तीनों युवकों ने देर रात चास थाने में आवेदन देकर नितेश रंजन के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ठगी का शिकार हुए युवक शत्रुघन कुमार ने कहा कि आरोपी नितेश रंजन ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा है. नौकरी के नाम पर पहले नकद रकम ली. उसके बाद नितेश रंजन ने 5 सितंबर को स्कोपनिक्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का ऑफर लेटर दिया.उसके बाद कंपनी की स्थिति ठीक नहीं होने पर पैसा वापस करने की बात कह स्टेट बैंक से लोन करा दिया और उसकी भी राशि ले ली.

एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी
जब पैसे की मांग करने लगे तो नितेश रंजन के बदले उसकी पत्नी ने फोन उठाना शुरू किया और पैसे की मांग करने पर एससी एसटी एक्ट में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देने लगी. युवक ने कहा कि हम हम इतने परेशान हो चुके हैं कि हमारे सामने आत्महत्या छोड़कर कोई रास्ता ही नहीं बचा है.

वहीं, चास थाना प्रभारी महोदय मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि नौकरी दिलाने के नाम पर 10.27 लाख की ठगी की शिकायत मिली है. आवेदन आरोपी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Tags: Bokaro news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *