हाइलाइट्स
बाइक में 999 cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है.
बाइक में राइडर को ज्यादा स्पीड में लैप करने में मदद मिलती है.
मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड इक्विपमेंट बदल दिए गए हैं.
नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल BMW S 1000 को नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक अब अपने पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन और नए डिजाइन के साथ आई है. 2023 BMW S 1000 RR की कीमत ₹20.25 लाख एक्स शोरूम है और ₹24.45 लाख एक्स शोरूम तक जाती है. इसे तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में बेचा जाएगा.
बाइक की पावर की बात करें तो इसमें 999 cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 13,750 rpm पर 206 bhp की अधिकतम पावर और 11,000 rpm पर 113 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक की पावर पहले से काफी बढ़ गई है, हालांकि टॉर्क पहले की तरह ही है. बीएमडब्ल्यू ने इंटेक फनल के डिजाइन को नया रूप देकर और एक नई इनटेक साथ पावर में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- 240 किमी रेंज वाला e-स्कूटर लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹70 हजार से शुरू, 100% हो जाएगा फाइनेंस
बाइक में क्या मिलेगा नया?
बाइक में कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें इसमें नए लिवर जोड़े गए हैं, जो ऊपर की ओर विंगलेट्स होते हैं. ये अब राइडर की स्पीड के आधार पर 10 किलोग्राम तक डाउन फोर्स जनरेट करते हैं. यह अतिरिक्त वजन एक्सीलेरेशन के दौरान टायर की टेंडेंसी का काउंटरएक्टिंग करने में मदद करता है. साथ ही, इसका मतलब यह है कि ट्रैक्शन कंट्रोल को ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है. इस तरह राइडर को स्पीड में लैप करने में मदद मिलती है. इसे हल्का और स्पोर्टियर बनाने के लिए रियर सेक्शन को भी नया रूप दिया गया है. नंबर प्लेट होल्डर भी अब छोटा हो गया है.
ये भी पढ़ें- Apache की टक्कर में बजाज ने लॉन्च की नई बाइक, शानदार लुक और बिल्कुल नया है इंजन
बेहद शानदार हैं फीचर्स
मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड इक्विपमेंट बदल दिए गए हैं. इसमें अब एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एक एम बैटरी स्टैंडर्ड रूप में मिलती है. बाइक के फीचर्स की बात करें इसमें 6.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन में अब ज्यादा फीचर्स और एक नए रेव काउंटर डिस्प्ले के साथ आती है. TFT स्क्रीन को बाएं हैंडलबार पर स्थित मल्टी-कंट्रोलर का उपयोग करके कंट्रोल किया जा सकता है.
नए सेफ्टी फीचर्स से लैस है बाइक
मोटरसाइकिल ABS प्रो के साथ आती है, लेकिन अब इसमें ब्रेक स्लाइड असिस्ट और एबीएस प्रो “स्लीक” सेटिंग फंक्शन भी मिलते हैं. नई ‘स्लीक’ सेटिंग विशेष रूप से ट्रेडलेस स्लीक टायर्स के लिए बनाई गई है. नया ब्रेक स्लाइड असिस्ट फंक्शन राइडर को सिस्टम के शुरू होने से पहले रियर स्लाइड आउट करने की सुविधा देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Bike news, BMW
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 15:21 IST