भाजपा ने पंजाब पुलिस पर अपने नेता का ‘अपहरण’ करने का आरोप लगाया है. बग्गा, अरविंद केजरीवाल की मुखर आलोचक रहे हैं और उन्होंने आप प्रमुख पर राज्य पुलिस के जरिये बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
आप ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बग्गा को पंजाब में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया .
इस घटनाक्रम के एक दिन बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘पंजाब के भाईचारे के ख़िलाफ़ बोलने वाले और दंगा भड़काने वाले अपने एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी बीजेपी और इनकी सभी सरकारें लग गई हैं.’
पंजाब के भाईचारे के ख़िलाफ़ बोलने वाले और दंगा भड़काने वाले अपने एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी बीजेपी और इनकी सारी सरकारें लग गई हैं.
बीजेपी गुंडों का एक दल है जो सरकार से भी गुंडों का ही काम लेती है. ये लोग कभी गलती से भी शिक्षा स्वास्थ्य , महंगाई-बेरोज़गारी की बात नहीं करते.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 7, 2022
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी गुंडों का एक दल है जो सरकारों से भी गुंडों का ही काम लेती है. ये लोग कभी गलती से भी शिक्षा स्वास्थ्य , महंगाई-बेरोज़गारी की बात नहीं करते.’
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह बग्गा की सुरक्षा के लिए जरूरी व्यवस्था करेगी. दिल्ली पुलिस ने यह कदम भाजपा नेता द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताने के बाद उठाया.
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बग्गा ने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है. हम जरूरी सुरक्षा व्यवस्था करेंगे.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)