Bigg Boss 16 Updates: अर्चना गौतम को उकसाना गोरी नागोरी को पड़ेगा भारी, शुक्रवार के वार में करण जौहर लगाएंगे क्लास


Bigg Boss 16 Updates: 21 अक्टूबर के एपिसोड में बिग बॉस ने अर्चना गौतम को सजा देते हुए घर का कैप्टन बनाया। अर्चना के कैप्टेन बनते ही लगभग सभी घरवालों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रात को सभी कंटेस्टेंट घर से चीजें चुराकर छुपाते नजर आएं। कैप्टेन बनने पर अर्चना काफी खुश थीं, लेकिन घरवालों की हरकते देखकर थोड़ी ही देर में उनका मूड ख़राब हो जाता है। इतना ही नहीं घरवालों की वजह से पहले ही दिन घर की नई कैप्टेन की रातों की नींद उड़ गई है।
 

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले Jacqueline Fernandez को बड़ी राहत, कोर्ट ने 10 नवंबर तक बढ़ाई जमानत

22 अक्टूबर के एपिसोड के प्रोमो रिलीज हो गए हैं, जिसमें गोरी नागोरी और अर्चना के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली हैं। प्रोमो में, गोरी सुबह के समय अर्चना को उकसाती नजर आ रही हैं। उनकी हरकतों से अर्चना को गुस्सा आ जाता है और दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है, जो जल्द ही हाथापाई में बदल जाती है। इन सब के बीच गोरी को बिग बॉस को धमकी देते हुए देखा जा सकता है। सलमान खान की गैरमौजूदगी में शुक्रवार को वार होस्ट करने आए करण जौहर आज के एपिसोड में गोरी की क्लास लगाने वाले हैं। बता दें, सलमान को डेंगू हो गया है, इसलिए वह अगले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसे भी पढ़ें: हाई स्लिट ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं Shweta Tiwari, कातिलाना अदाओं ने उड़ाए लोगों के होश

इतना ही नहीं करण जौहर आज घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट के साथ टास्क भी करते नजर आने वाले हैं। जैसा की प्रोमो में देखा जा सकता है वो टास्क के दौरान घरवालों से पूछते हैं उस सदस्य का नाम लें जिसे मन की सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसपर घर के ज्यादातर सदस्य प्रियंका का नाम लेते नजर आएंगे, फिर उनपर पानी की बरसात भी करेंगे। इसके अलावा आज के एपिसोड में दर्शकों को प्रियंका और अंकित का रोमांस भी देखने को मिलें वाला है।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *