Ayodhya Crime News: महंत के कमरे में हुई थी दारू पार्टी, अंधे भिखारी ने की थी हत्या, पुलिस का दावा


अयोध्या. अयोध्या के हनुमानगढ़ी क्षेत्र में महंत हनुमान दास के आवास के बंद कमरे से मिली लाश की गुत्थी सुलझाने का दावा अयोध्या पुलिस ने किया है. अयोध्या पुलिस के अनुसार, हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर भीख मांगने वाले भिखारियों ने शराब पीकर विवाद किया और उसके बाद अंधे भिखारी भगवान दास उर्फ दीपू सिंह उर्फ सूरदास ने ननकू की हत्या कर दी. सूरदास मूल रूप से कानपुर देहात का रहनेवाला है, जबकि ननकू बलरामपुर का रहनेवाला था.

पुलिस के मुताबिक, हत्या की यह वारदात 26 अप्रैल को हुई थी. वारदात वाले दिन ननकू ने आरोपी सूरदास के कमरे पर ही मुर्गा बनाया था और शराब पी थी. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. तब अंधे भिखारी सूरदास ने गला दबाकर ननकू की हत्या कर दी और कमरे में ताला बंद कर मौके से फरार हो गया.

पुलिस की मानें तो 2012-13 में जहरीली शराब के सेवन के कारण आरोपी भगवान दास उर्फ दीपू सिंह उर्फ सूरदास की दोनों आंखें चली गई थीं. तभी से वह हनुमानगढ़ी पर भिक्षाटन कर रहा है. उसने इमली बाग क्षेत्र में कमरा किराए पर ले रखा है. सूरदास और ननकू के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. वारदात वाले दिन इन दोनों ने कमरे पर ही मुर्गा पकाया और शराब पी.

क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने बताया कि 28 अप्रैल को हनुमानगढ़ी के इमली बगिया में महंत हनुमान दास के मकान में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. इस केस को सॉल्व करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक ने टीम का गठन किया था. इसी टीम ने ननकू की हत्या के आरोप में भिखारी सूरदास को गिरफ्तार किया है. डीएसपी अयोध्या के मुताबिक, आरोपी सूरदास ने बताया कि ननकू उसके साथ मारपीट करता था. वारदात वाले दिन भी दोनों में विवाद हुआ था, इसी क्रम में सूरदास ने ननकू की हत्या गला दबाकर कर दी थी. इस केस के खुलासे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केस सॉल्व करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 10:35 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *