Auto Parts: इन 3 टिप्स की मदद से कार या बाइक के लिए कम कीमत में खरीदें कोई भी पार्ट्स


हाइलाइट्स

कार के लिए स्पेयर पार्ट्स खरीदने से पहले इसके बारे में रिसर्च जरूर करें.
गुणवत्ता की जांच किए बिना खरीदने से आगे चलकर परेशानी हो सकती है.
मॉड्यूल, स्टार्टर्स, अल्टरनेटर और सेंसर चेक करने के लिए मैकेनिक की मदद लें.

नई दिल्ली: कार और बाइक खराब हो जाने के बाद अक्सर लोग इसे मैकेनिक के पास रिपेयरिंग करवाने के लिए लेकर जाते हैं. कुछ पार्ट्स ऐसे होते हैं जिनकी कीमत हजारों में होती है. ऐसी स्थिति में लोग पैसों की बचत करने के लिए इसे खुद से खरीद कर गाड़ी में लगाने की सोचते हैं. कुछ लोग पुराने पार्ट्स को लेकर दुकानदार के पास खरीदने के लिए भी पहुंच जाते हैं. ऐसी स्थिति में ये पहचान करना काफी मुश्किल होता है कि जिस पार्ट्स को आप खरीद रहे हैं वह असली है या नकली.

कम कीमत में एक बेहतरीन पार्ट्स खरीदना काफी मुश्किल काम होता है. अगर आप भी अपनी बाइक या कार के लिए इसे खरीदने जा रहे हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: बदलेगा कार चलाने का तरीका! AI और रोबोटिक्स जैसी फ्यूचर टेक्नोलॉजी से लैस हैं कारें, इस दिन होंगी लॉन्च?

स्पेयर पार्ट्स खरीदते समय नंबर करें मैच
गाड़ियों के सभी पार्ट्स पर नंबर और कंपनी का नाम होता है. इसे खरीदते समय दोनों पार्ट्स के ऊपर मौजूद नंबर और कंपनी का नाम चेक कर इसे अच्छे से मैच कर लें. दुकानदार अधिक पैसे कमाने के लिए कम कीमत में नकली सामान भी दे सकते हैं. इससे भले ही आप कुछ पैसों की बचत कर लें, लेकिन दोबारा इस में खराबी आने से आगे चलकर परेशानी हो सकती है. इन चीजों के बारे में अधिकतर दुकानदार जानकारी नहीं देते हैं. 

एक्सपायरी डेट और मैन्युफैक्चर कंपनी की करें जांच
क्या आप कार या बाइक के लिए कोई ऐसा पार्ट लेने जा रहे हैं, जिसे समय के साथ खराब होने की संभावना रहती है? ऐसी स्थिति में एक्सपायरी डेट एक बार जरूर चेक कर लें. दरअसल इंजन पाइप, वायर और कोई ऐसी चीजें होती है जिन्हें सही समय पर इस्तेमाल नहीं करने से इसमें खराबी आ सकती है. अगर आप गाड़ी के लिए मॉड्यूल, स्टार्टर्स, अल्टरनेटर या सेंसर खरीदने जा रहे हैं तो इसके बारे में प्रशिक्षित मैकेनिक से जरूर सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10: 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है ये सस्ती कार, कीमत सिर्फ ₹3.99 लाख से शुरू

खरीदने से पहले करें रिसर्च
किसी भी पार्ट को खरीदने से पहले प्रशिक्षित मकैनिक और इंटरनेट की मदद से इसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर लें. स्मार्टनेस के साथ ही किसी भी चीज को खरीदने पर पैसों की बचत करने के साथ ही यह असली है या नकली इसकी पहचान कर सकते हैं. अक्सर दुकानदार ने ग्राहकों को चूना लगाने के लिए तैयार रहते हैं. किसी चीज को ऑनलाइन खरीदते समय रेटिंग एंड रिव्यू के ऊपर एक बार जरूर ध्यान दें. पास में मौजूद किसी दुकानदार से इसकी कीमत पूछने के बाद दोनों के बीच तुलना जरूर करें.

Tags: Auto, Auto News, Auto parts, Auto sales, Autofocus, Automobile, Car Bike News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *