Auto Expo 2023: देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मेला परसों से, क्‍या है टाइमिंग और कितने का मिलेगा टिकट, कहां से खरीदें


हाइलाइट्स

Auto Expo 2023 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.
नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 18 जनवरी तक चलेगा.
ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो का भी आयोजन किया जाएगा.

नई दिल्ली. भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मेला Auto Expo 2023 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. यह मेला उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 18 जनवरी तक चलेगा. इस ऑटो मेला में देश-विदेश की तमाम कार और टू-व्हीलर कंपनियां हिस्सा लेंगी. कंपनियां इसमें अपने नए वाहन पेश करेंगी. दूसरी तरफ, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो का भी आयोजन किया जाएगा.

ऑटो एक्सपो भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी मेला है. इसका आयोजन हर दो साल में किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते 3 साल बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन हो रहा है. 2022 में होने वाले एडिशन को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था. यहां आपको ऑटो एक्सपो इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारी बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-   हेलमेट होने पर भी कट सकता है ₹1,000 का चालान! क्या कहता है नया नियम?

कई नए वाहन होंगे लॉन्च
ऑटो एक्सपो 2023 में कारों और दोपहिया वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला का अनावरण होने की उम्मीद है. इस इवेंट में Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Toyota, Kia, MG, Renault और Nissan जैसी प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनियों हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में कुछ शानदार कॉन्सेप्ट कारों और उत्पादन के लिए तैयार मॉडल प्रदर्शित करने की उम्मीद है. इस इवेंट में मर्सिडीज-बेंज, जगुआर लैंड रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसे लग्जरी कार ब्रांड के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-₹80 हजार सस्ता मिल रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहले पूरी करनी होगी ये शर्त

डेट और टाइम
ऑटो एक्सपो मोटर शो की शुरुआत 11 जनवरी को होगी. 11 और 12 जनवरी का दिन मीडिया के लिए रखा गया है. आम लोगों के लिए 13 जनवरी से एंट्री शुरू होगी. ऑटो एक्सपो की टाइमिंग की बात करें तो आम लोग 11 से 7 बजे तक इवेंट में जा सकेंगे. इसके अलावा वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को यहां सुबह 11 से रात 8 बजे तक सभी के लिए एंट्री रहेगी. हालांकि, 18 जनवरी यानी ऑटो एक्सपो के आखिरी दिन यह सिर्फ शाम 6 बजे तक खुला रहेगा.

कैसे बुक कर सकते हैं टिकट?
ऑटो एक्सपो के लिए टिकट BookMYShow की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. एक टिकट का इस्तेमाल एक ही बार किया जा सकता है. खास बात यह है कि अलग-अलग दिन के लिए टिकट की कीमत अलग-अलग है. जैसे 13 जनवरी के लिए टिकट के लिए 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये बाद 16,17 और 18 जनवरी के लिए टिकट की कीमत 350 रुपये है. अच्छी बात यह है कि 5 साल तक के बच्चों के लिए किसी तरह के टिकट की जरूरत नहीं है.

Tags: Auto, Auto Expo, Auto News, Auto parts, Auto sales, Autofocus, Automobile, Car, Electric Car, Electric vehicle, Electric Vehicles



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *